Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही एनडीए और महागठबंधन के कई उम्रदराज नेताओं की चिंता बढ़ गई है. 243 सदस्यीय सदन में इस समय 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले 68 विधायक मौजूद हैं, जिनमें से 31 की आयु 70 से 80 वर्ष के बीच है. इन दिग्गज नेताओं ने कई-कई बार जनता का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन इस बार टिकट कटने का डर उन्हें बेचैन कर रहा है.
पार्टियों में चर्चा है कि कई सीटों पर युवा और ऊर्जावान चेहरों को उतारकर चुनावी समीकरण बदला जा सकता है. ऐसे में कई वरिष्ठ विधायक अपनी उम्मीदवारी बचाने के लिए अपने बेटे-बेटियों को आगे करने की कोशिश में जुट गए हैं.
भाजपा में सबसे ज्यादा उम्रदराज विधायक
भाजपा में 70 पार विधायकों की सबसे लंबी सूची है. इनमें कई बार के विधायक और मंत्री शामिल हैं.
- डॉ. सीएन गुप्ता (छपरा, 78)
- अमरेंद्र प्रताप सिंह (आरा, 78)
- भागीरथी देवी (रामनगर, 75)
- अरुण कुमार सिन्हा (कुम्हरार, 74)
- राघवेंद्र प्रताप सिंह (बड़हरा, 73)
- रामप्रीत पासवान (राजनगर, 72)
- रामनारायण मंडल (जमुई, 72)
- नंदकिशोर यादव, विधानसभा अध्यक्ष (पटना साहिब, 72)
- वीरेंद्र सिंह (वजीरगंज, 72)
- डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री (गया, 70)
- जयप्रकाश यादव (नरपतगंज, 70)
- श्रीराम सिंह (बगहा, 70)
राजद के वरिष्ठ चेहरे
राजद में 70 साल से अधिक उम्र के आठ विधायक हैं, जिनमें वरिष्ठ नेता और कई बार विधायक रहे चेहरे शामिल हैं.
- मो. नेहालुद्दीन (रफीगंज, 73)
- अवध बिहारी चौधरी (सीवान, 71)
- हरिशंकर यादव (रघुनाथपुर, 70)
- राजवंशी महतो (चेरिया बरियारपुर, 70)
- अली अशरफ सिद्दीकी (नाथनगर, 71)
- रामविशुन सिंह (जगदीशपुर, 71)
- बागी कुमार वर्मा (कुर्था, 71)
- डॉ. रामानंद यादव (फतुहा, 70)
जेडीयू के दिग्गज
जेडीयू में भी 70 पार नेताओं की मजबूत जमात है. इनमें से कई बार मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता भी शामिल हैं.
- हरिनारायण सिंह (हरनौत, 80)
- बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री (सुपौल, 79)
- पन्नालाल पटेल (बेलदौर, 77)
- अनिरुद्ध प्रसाद यादव (निर्मली, 76)
- गुंजेश्वर साह (महिषी, 76)
- नरेंद्र नारायण यादव (आलमनगर, 74)
- कृष्णमुरारी शर्मा उर्फ प्रेम मुखिया (हिलसा, 73)
अन्य पार्टियों में भी उम्रदराज नेता
- विजय शंकर दुबे (महाराजगंज, 77)
- मनोहर प्रसाद सिंह (मनिहारी, 76)
- अजीत शर्मा, कांग्रेस (भागलपुर, 71)
- रामरतन सिंह, सीपीआई (तेघड़ा, 74)
क्या कहती हैं पार्टियां?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अभी टिकट पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. वहीं, जेडीयू और राजद के नेताओं का कहना है कि दावेदारी तय करने में उम्मीदवार की जीत की संभावना और कार्यक्षमता पर जोर दिया जाएगा.

