Bihar Politics: बिहार चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत हुई. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने 19 सीटों पर कब्जा किया. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग पासवान को जीत की बधाई दी. पशुपति पारस ने बिहार चुनाव में चिराग पासवान की जीत को शानदार बताया. इस पोस्ट के वायरल होते ही बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है.
पशुपति पारस ने लिखा- मेरे भतीजे, बधाई
दरअसल, पशुपति पारस ने एक्स पर लिखा, ‘मेरे भतीजे, केन्द्रीय मंत्री और लोजपा(र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी को बिहार विधान सभा 2025 में मिली शानदार जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं.’ इस तरह से पशुपति पारस की तरफ से किये गए इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं पशुपति पारस अपने भतीजे चिराग पासवान से सुलह करने की कोशिश तो नहीं कर रहे. दरअसल, इससे पहले प्रिंस पासवान ने चिराग पासवान को उनके जन्मदिन के दिन बधाई दी थी.

बिहार चुनाव में जीत के बाद वाहवाही
बिहार चुनाव में एनडीए ने टोटल 202 सीटें जीतीं, जिसमें भाजपा को 89 और जेडीयू को 85 मिलीं. लेकिन सबसे ज्यादा तालियां चिराग की पार्टी को मिलीं. 2020 में सिर्फ एक सीट जीतने वाली पार्टी 2025 में 28 में से 19 सीटें जीतकर रिकार्ड बना दी है. स्ट्राइक रेट के मामले में तो चिराग ने सबको पछाड़ दिया. ये सिर्फ चुनावी जीत नहीं बल्कि एक इंसान के जज्बे, मेहनत और कभी ना झुकने वाली हिम्मत की जीत कही जा रही है.
2021 में अलग हुए थे चाचा पारस
दरअसल, 2021 में चिराग को राजनीतिक धक्का तब लगा था जब उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने पार्टी तोड़ दी. पांच में से पांच सांसद चिराग का साथ छोड़ गए. पार्टी का नाम, चिन्ह, संसदीय पद सब छिन गया. चिराग अकेले पड़ गए, जैसे राजनीतिक दुनिया में कोई सहारा न बचा हो. लेकिन यहीं से चिराग की असली ताकत सामने आई. उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि लड़ाई लड़ी. इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव में जिस तरह उन्होंने जीत पाई, उसके लिये तो खुद उनके चाचा ने बधाई दे दी है.

