22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maithili Thakur Big Update: अलीनगर जीतने के बाद मैथिली ठाकुर का एक्शन मोड ऑन, बोली- अब काम करने का समय आ गया

Maithili Thakur Big Update: अलीनगर विधानसभा की नई नवेली विधायक मैथिली ठाकुर एक्शन मोड में आ गई हैं. इससे पहले उन्होंने कहा, मेरा काम शुरू हो रहा है. अब अच्छा लग रहा है. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिये, उनसे जो भी वादे किये थे वो पूरा करना है.

Maithili Thakur Big Update: बिहार की अलीनगर सीट पर मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर ने 84915 वोट लाकर जीत हासिल की. जिसके बाद अब उनका वर्क मोड ऑन हो गया है. दरअसल, मैथिली ठाकुर ने अब काम पर लगने की बात कही. साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव से पहले अपनी जनता से जो भी वादे किये थे, उन वादों को पूरा करने की बात कही. अलीनगर में मैथिली ठाकुर ने आरजेडी के बिनोद मिश्रा को हराया था.

मैथिली ठाकुर कौन-कौन से करेंगी काम?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा, ‘अच्छा लग रहा है. मेरा काम अब शुरू हो रहा है. हमने चुनाव लड़ा और अब काम पर लगने का समय आ गया है. हम तय कर रहे हैं कि हमें अपना काम कैसे करना है. हमें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है और अपने सभी वादे पूरे करने हैं. मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम करना है. बहुत सारी चुनौतियां भी हैं. मैं संगठन का हिस्सा बन गई हूं और इस दौरान राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखूंगी.’

देश-विदेश में बना चुकी हैं पहचान

मैथिली ठाकुर भाजपा की सबसे कम उम्र वाली विधायक हैं. देश-विदेश में वह पहले ही अपनी पहचान बना चुकीं हैं, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं हैं, वह सुर्खियों में हैं. अब तो उन्होंने अलीनगर से जीत हासिल कर ली है, जिसके बाद वे काम पर भी लग गई हैं. लेकिन चुनाव के दौरान लोगों को किये गये वादों को वे कितना पूरा कर पाती हैं, यह देखने वाली बात होगी.

पूरे मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर

दरअसल, मैथिली मात्र 25 साल की उम्र में राज्य की सबसे युवा विधायकों में शामिल हो गई हैं. राजनीति में उनके कदम ने न सिर्फ पूरे मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है, बल्कि युवा वोटर्स के बीच नया उत्साह भी पैदा किया है. मैथिली को उनकी मधुर आवाज, सांस्कृतिक जुड़ाव और जमीनी उपस्थिति के लिए लंबे समय से सम्मान मिलता रहा है. उनकी यह ऐतिहासिक जीत यह साबित करती है कि संगीत और समाज, दोनों के लिए उनके योगदान को लोगों ने दिल से स्वीकार किया है.

Also Read: Mukesh Sahani: ’10 हजार में क्या मिलता है, बिहार सरकार मिलता है’, मुकेश सहनी बोले- जीविका दीदियों को नहीं मिले 2 लाख फिर तो…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel