22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी के आरोपों पर मोदी के मंत्री ने दिया जवाब, बोले- 20 साल का लेखा-जोखा लेकर आ रहा हूं

Bihar Politics: बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बीच सवाल-जवाब का दौर शुरू हो गया है. तेजस्वी ने 20 वर्षों के एनडीए शासन पर 12 सवाल खड़े किए तो नित्यानंद राय ने विकास की उपलब्धियों गिनाते हुए पलटवार किया और राजद शासन को जंगलराज करार दिया.

Bihar Politics: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सवाल-जवाब के जरिए राजनीतिक वार-पलटवार तेज हो गया है. सोमवार की सुबह विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए के 20 साल के शासनकाल पर विकास से जुड़े 12 सवाल उठाए. शाम होते-होते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सभी सवालों के जवाब पेश किए और तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि सवाल पूछने से पहले उन्हें आईना देखना चाहिए.

20 वर्षों में अपार विकास हुआ

नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के 20 वर्षों में अपार विकास हुआ है लेकिन विपक्ष के नेता को यह दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि बिहार आज खाद्य प्रसंस्करण का हब बन चुका है. खगड़िया में प्रिस्टिन मेगा फूड पार्क चालू हो गया है और मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में भी मेगा फूड पार्क बनकर तैयार है. सरकार ने मखाना, लीची, केला, आम और चावल जैसे उत्पादों पर आधारित 10000 से अधिक प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कराईं. इस क्षेत्र में 2000 करोड़ से अधिक निवेश हुआ और आधुनिक टेस्टिंग लैब की वजह से स्थानीय उत्पाद अब वैश्विक बाजार में पहुंच रहे हैं.

नित्यानंद राय ने बताया कि प्रधानमंत्री माइक्रो फूड प्रोसेसिंग योजना के क्रियान्वयन में बिहार पूरे देश में पहले स्थान पर है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10284 इकाइयों को मंजूरी देकर 158% लक्ष्य हासिल किया गया. वर्ष 2024-25 में 10296 आवेदन स्वीकृत किए गए और 6589 इकाइयों को ऋण भी उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा राज्य के 89 स्थानों पर वेजिटेबल फेडरेशन को सहयोग दिया गया. कोल्ड स्टोरेज और गोदामों के निर्माण पर काम जारी है. भागलपुर और बांका में भी वेजिटेबल फेडरेशन की स्थापना हो चुकी है.

पिछले पांच वर्षों में 50 लाख युवाओं को नौकरी दी

रोजगार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 50 लाख युवाओं को नौकरी दी है और आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है. डेयरी सेक्टर में उपलब्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2001 में जहां बिहार का प्रति व्यक्ति दूध उपभोग 88 ग्राम था वहीं आज यह बढ़कर 400 ग्राम प्रतिदिन हो गया है. साल 2004-05 में बिहार में दूध का उत्पादन 47.43 लाख टन था जो अब बढ़कर 128.52 लाख टन हो गया है.

नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार अब इंडस्ट्रियल क्लस्टर में तब्दील हो चुका है. राज्य में 56 इंडस्ट्रियल एरिया और 12 इंडस्ट्रियल पार्क तैयार हैं. भागलपुरी सिल्क, मधुबनी पेंटिंग और टिकुली आर्ट को जीआई टैग मिल चुका है जिससे 40,000 से अधिक बुनकरों को सीधा लाभ हुआ है. बिहार हैंडलूम ब्रांड के जरिए 100 से अधिक उत्पाद दुबई और यूरोप तक पहुंच चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: कांग्रेस के सामने झुके तेजस्वी, RJD समर्थकों का मनोबल तोड़ा, रामकृपाल यादव का बड़ा बयान

हर साल 10 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं

पर्यटन के क्षेत्र में भी बिहार ने पहचान बनाई है. बोधगया अब बुद्ध पर्यटन की राजधानी बन चुका है. यहां हर साल 10 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं. वर्ष 2023 में 15 लाख घरेलू और 11 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे थे. नित्यानंद राय ने कहा कि पहले नौकरी का मतलब घोटाला होता था लेकिन अब नौकरी मेरिट पर मिल रही है. बीपीएससी और बीएसएससी की परीक्षाएं पूरी तरह पारदर्शी हैं. पिछले पांच वर्षों में 3.5 लाख शिक्षकों, 30000 मेडिकल स्टाफ और 40000 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई. साल 2005 में पलायन की दर 11% थी जो 2025 में घटकर मात्र 2% रह गई है.

उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में चीनी मिल और जूट मिलें बंद हो गई थीं और उद्योग धंधे चौपट हो गए थे. एनडीए सरकार ने बरौनी कारखाने को दोबारा शुरू किया. राज्य में अब 10 चीनी मिलें चल रही हैं. मधेपुरा लोकोमोटिव और मढ़ौरा डीजल प्लांट काम कर रहे हैं. पिछले पांच वर्षों में 83758 करोड़ रुपये के निवेश से 3919 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई हैं. मछली उत्पादन भी 2.68 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 9.6 लाख मीट्रिक टन हो चुका है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी यादव पर क्या बोले राय

तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए नित्यानंद राय ने कहा, “आपके माता-पिता के शासनकाल में बिहार जंगलराज, भ्रष्टाचार और नरसंहार से कराह रहा था. उस दौर की तुलना आज के बिहार से करें तो राज्य एथेनॉल, आईटी पार्क, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी और पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है. लेकिन राजद की पहचान सिर्फ ड्रामा और नौटंकी है और इसी से जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है जिसमें कोई सफलता नहीं मिलने वाली.”

इसे भी पढ़ें: पटना पुलिस का अवैध खनन और रंगदारी गिरोह पर बड़ा वार, छह अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel