19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NDA Seat Sharing: सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला इस दिन, दिल्ली में होगी NDA की बड़ी बैठक

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने की तैयारियां तेज हो गई हैं. आठ अक्टूबर को नई दिल्ली में शीर्ष नेताओं की बैठक में सभी घटक दलों की सहमति से सीटों का विभाजन तय किया जाएगा.

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच NDA के भीतर सीटों के बंटवारे का मसला अगले सप्ताह सुलझ जाएगा. आठ अक्टूबर को नई दिल्ली में एनडीए के शीर्ष नेताओं की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें सभी पांच घटक दलों की सहमति से सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस बैठक से पहले बिहार में भाजपा अपनी चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. चार अक्टूबर को बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंचेगे और यहां चुनाव समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.

राज्यसभा और विधान परिषद की सीटों पर भी होगी बातचीत

मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे में केवल विधानसभा की 243 सीटें शामिल नहीं होंगी, बल्कि अगले साल राज्यसभा और विधान परिषद में खाली हो रही सीटों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. फिलहाल सभी घटक दलों का अंदरूनी होमवर्क जारी है, और इसे बाद में शीर्ष नेताओं के समक्ष रखा जाएगा. सहमति बनने के बाद ही सीटों के बंटवारे की घोषणा सार्वजनिक की जाएगी.

कौन-कौन सा दल NDA में शामिल?

विशेष रूप से इस बार एनडीए में पहली बार जदयू और चिराग पासवान की पार्टी (लोक जनशक्ति पार्टी-लोजपा) साथ हैं. इसके अलावा एनडीए में भाजपा, जदयू के बाद हम और रालोमो जैसे दल शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस बार कुछ सीटों में घटक दलों के बीच बदलाव भी किया जा सकता है. इसके साथ ही, करीब दस फीसदी नए उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएंगे और उतनी ही संख्या में मौजूदा नॉन परफॉर्मर विधायकों के टिकट कटने की संभावना है.

केंद्रीय चुनाव समिति लगाएगी अंतिम मुहर

सीटों के बंटवारे में जदयू और भाजपा की हिस्सेदारी लगभग समान रहने की संभावना है. घटक दलों के बीच आपसी समन्वय और रणनीति तय करने के लिए प्रदेश स्तर पर चुनाव समिति सक्रिय रूप से काम कर रही है. प्रदेश चुनाव समिति द्वारा कोटे की सीटों पर तीन नामों की अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी. प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि समिति की बैठक में जो नाम सुझाए जाएंगे, उन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. समिति द्वारा इन नामों की स्क्रूटनी के बाद हर सीट पर तीन नामों का चयन कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा, जो अंतिम मुहर लगाएगी.

किन चीजों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा निर्णय?

भाजपा और उसके घटक दलों के लिए यह सीट बंटवारा रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है. चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि, पिछली चुनावी परफॉर्मेंस और स्थानीय जनभावनाओं को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा. इससे स्पष्ट होता है कि एनडीए आगामी चुनाव में न केवल अपने गठबंधन को मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही है, बल्कि विधानसभा, राज्यसभा और विधान परिषद में अपनी पकड़ बढ़ाने की भी तैयारी में है.

Also Read: Bihar SIR: बिहार में अंतिम मतदाता सूची आज होगी जारी, वोटर लिस्ट में नाम छूटा तो ऐसे जुड़वाएं

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel