ePaper

Bihar Exit Poll: 2 बार बुरी तरह पिटने के बाद सुपरहिट हुआ एग्जिट पोल, जानें किसके नतीजे रहे सबसे सटीक

14 Nov, 2025 5:56 pm
विज्ञापन
Election Exit Poll Bihar Election Result 2025

Election Exit Poll इस बार हुए हिट.

Bihar Exit Poll: बिहार चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में एनडीए को न्यूनतम 133 और अधिकतम 209 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था. जदयू और भापपा के सहयोगी दल मिलकर 197 सीटें जीतते हुए दिख रहे हैं. यानी इंस्टाग्राम पर जारी किये गये एकमात्र एग्जिट पोल को छोड़कर कोई एग्जिट पोल फेल नहीं हुआ. आइए, आपको बताते हैं कि किन एजेंसियों ने किस गठबंधन को कितनी सीटें मिलने का अनुमान जारी किया था.

विज्ञापन

Bihar Exit Poll Pass: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद 16 एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया था. इनमें से 1 को छोड़कर सभी 15 पूर्वानुमान में कहा गया था कि जदयू-भाजपा गठबंधन वाली एनडीए की सरकार बनेगी. इसके पहले 2 बार एग्जिट पोल फेल हो चुके थे. वर्ष 2020 और वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल के विपरीत नतीजे आये थे.

महागठबंधन को थी एग्जिट पोल फेल होने की उम्मीद

राजनीतिक दलों, खासकर महागठबंधन की पार्टियां राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों के नेताओं को उम्मीद थी कि एक बार फिर एग्जिट पोल फेल होगा और चुनाव के नतीजे आयेंगे, तो बिहार में सरकार बदलेगी. इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. लेकिन मतगणना के रुझानों ने बता दिया है कि बाहर में बदलाव की कोई संभावना नहीं दिख रही है.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Live

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

16 में 15 एग्जिट पोल ने दिया था एनडीए को बहुमत

बिहार चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में एनडीए को न्यूनतम 133 और अधिकतम 209 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था. जदयू और भापपा के सहयोगी दल मिलकर 197 सीटें जीतते हुए दिख रहे हैं. यानी इंस्टाग्राम पर जारी किये गये एकमात्र एग्जिट पोल को छोड़कर कोई एग्जिट पोल फेल नहीं हुआ. आइए, आपको बताते हैं कि किन एजेंसियों ने किस गठबंधन को कितनी सीटें मिलने का अनुमान जारी किया था.

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Also Read: बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एग्जिट पोल और उनके नतीजे

एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों के नामएनडीए को सीटें मिलने की संभावनामहागठबंधन को सीटें मिलने की संभावनाजन सुराज पार्टी को सीटें मिलने की संभावनाअन्य दलों को दी गयी सीटों की संख्या
एक्सिस माइ इंडिया121-14198-1180-20-7
मैट्रिज147-16770-900-22-8
पीपुल्स पल्स133-15975-1010-52-8
दैनिक भास्कर145-16073-910-35-7
पीपुल्स इनसाइट133-14887-1020-23-6
जेवीसी135-15088-1030-13-6
पी मार्क142-16280-981-40-3
चाणक्य स्ट्रैटेजीज130-138100-1080-03-5
न्यूज 24130-138100-1080-03-5
न्यू्ज 18140-15085-950-55-10
पोल डायरी184-20932-491-5
प्रजा पोल एनालिटिक्स186507
डीवी रिसर्च137-15283-987
पोलस्ट्रैट133-14887-1023-5
टीआईएफ रिसर्च145-16376-950-1
जर्नो मिरर100-110145-1570-7
पोल ऑफ पोल्स142-160130-1402-6

इसे भी पढ़ें

Bihar Election Result 2025: लगातार बढ़ रही बीजेपी की सीटें, 11:30 बजे 85 सीटों पर बनायी बढ़त

Election Result 2025: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बनायी बड़ी बढ़त, इन सीटों पर आगे चल रहे प्रत्याशी

Breaking News: शुरुआती रुझान में 10 बजे ही एनडीए ने हासिल किया बहुमत का आंकड़ा, 186 में 136 सीटों पर बढ़त

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें