21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‍Breaking News: शुरुआती रुझान में 10 बजे ही एनडीए ने हासिल किया बहुमत का आंकड़ा, 186 में 136 सीटों पर बढ़त

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर नीतीशे कुमार की सरकार बनेगी. जदयू-भाजपा-लोजपा आर-रालोमो और हम के गठबंधन ने 137 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है. तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली राजद-कांग्रेस और अन्य दलों के गठबंधन का क्या हुआ है हाल, यहां पढ़ें.

‍Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग के शुरुआती रुझान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आये हैं. शुरुआती दो घंटे की गिनती के बाद ही नीतीश कुमार की अगुवाई वाले गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर है.

186 सीटों के रुझान में जदयू-भाजपा सरकार बनाने की ओर अग्रसर

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 बजे तक 186 सीटों के रुझान आ गये थे. इसमें 136 सीटों पर जदयू-भाजपा और उसके सहयोगी दल आगे चल रहे थे. जनता दल ने 61 सीटों पर बढ़त बना ली है, तो भाजपा 56 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास पासवान (लोजपा-आर) ने 15 और जीतनराम मांझी की पार्टी हम (सेक्युलर) को 4 सीटों पर बढ़त मिल गयी है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 1 सीट पर बढ़त हासिल है. इस तरह कुल मिलाकर एनडीए ने 10 बजे तक 137 सीटों पर बढ़त बना ली थी.

तेजस्वी की पार्टी राजद को 34, कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त

उधर, तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को तब तक 34 सीटों पर बढ़त मिली थी.कांग्रेस पार्टी को 10, भाकपा माले को 2, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को 1, एआईएमआईएम को 1, सीपीएम को 1, बहुजन समाज पार्टी को 1 और 1 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2 चरणों में हुई थी 243 सीटों पर वोटिंग

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर पर 2 चरणों में वोटिंग हुई थी. 121 सीट पर 6 नवंबर को और 122 सीट पर 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 14 नवंबर को सभी 243 सीटों पर काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझान में ही एनडीए को बहुमत मिल गया है. हालांकि, यह अंतिम आंकड़े नहीं हैं. इसमें बदलाव संभव है. अगर ये रुझान परिणाम में बदलते हैं, तो एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़ें

Bihar Election Result 2025 Live: रुझानों में बहुमत के पार NDA, महुआ से तेज प्रताप पीछे, रघुनाथपुर से ओसामा आगे

Bihar Election 2025 Live Vote Counting: मतगणना केंद्रों पर धारा 144 प्रभावी

Bihar Chunav Update: मतगणना के पहले भगवान की शरण में पहुंचे डिप्टी सीएम, एनडीए की जीत का किया दावा

Bihar Election Result 2025: चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे अफसर, काउंटिंग से पहले RJD का दावा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel