Bihar Election Result 2025: काउंटिंग से ठीक पहले महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने प्रदेश के बड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. राजद के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर गुरुवार देर शाम को एक पोस्ट किया गया और उसमें लिखा गया कि बिहार सरकार के कई बड़े अधिकारी चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या लिखा है राजद एक्स के पोस्ट में?
राजद की तरफ से जो पोस्ट किया गया है उसमें लिखा गया है, “ पटना में बैठे कुछ वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि जहां भी राजद का स्पष्ट बहुमत दिखाई दे, वहां काउंटिंग धीमा कर दिया जाए तथा जहां NDA की बढ़त दिखाई दे, वहां तुरंत रिजल्ट घोषित कर दिया जाए ताकि रिजल्ट में एनडीए को बढ़त दिखाकर गोदी मीडिया की मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके. ऐसे पदाधिकारियों की पहचान कर ली गयी है उन्हें चेतावनी है कि अपनी कार्यशैली सुधार लें अन्यथा हर प्रकार के कठोर दंड के लिए तैयार रहें.”
तेजस्वी ने राबड़ी आवास पर बुलाई है बैठक
बता दें कि इस पोस्ट से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर गुरुवार शाम को अचानक से महागठबंधन के नेताओं की हाई लेवल बैठक बुला ली. इस बैठक में शामिल होने के लिए भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी और राजद के कई सीनियर नेता पहुंचे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किसी भी एग्जिट पोल में महागठबंधन को नहीं मिली है सत्ता
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब तक जितने भी एग्जिट पोल आए हैं उनमें से एक भी ने महागठबंधन को सत्ता नहीं दी है. करीब 17 से ज्यादा सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की वापसी हो सकती है. हालांकि कुछ सर्वे में जरूर कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election Result 2025: काउंटिंग से पहले तेजस्वी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, राबड़ी आवास पहुंचे महागठबंधन के नेता

