Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है. अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने वैशाली जिले के हाजीपुर में स्थित स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक पिकअप वैन को रात के वक्त स्ट्रांग रूम से जाते दिखाया गया है. इसके अलावा पार्टी ने उस गाड़ी के निकलते समय सीसीटीवी कैमरा ऑफ करने का भी आरोप लगाया है.
राजद का एनडीए पर वोट चोरी का आरोप
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है. मध्य रात्रि में पिकअप वैन वहां घुसती और निकलती है. सिर्फ यही नहीं, राजद ने एनडीए पर जमकर हमला बोला है और साथ ही कथित वोट चोरी का आरोप भी लगाया है.
एनडीए पर महागठबंधन का हमला
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले से ही महागठबंधन कथित वोट चोरी को लेकर हमलावर है. विपक्ष ने चुनाव से पहले हुए एसआईआर को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने तो वोटर अधिकार यात्रा का भी आयोजन किया था. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अब तक पिछले चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है. इसी बीच अब राजद ने भी एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
निशाना साध रहे पक्ष-विपक्ष
बता दें कि पहले चरण के बाद अब बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसको लेकर सभी नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं और साथ ही पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे पर निशाना साधने की प्रक्रिया भी जारी है. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: आज से तीन दिनों के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, नेपाली ट्रेनों का परिचालन भी बंद, जानिए क्या है वजह

