21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव के लिए कर्नाटक से हो रही फंडिंग, बीजेपी के 2 सांसदों का कांग्रेस पर गंभीर आरोप

Bihar Election 2025: पूरे देश में कांग्रेस के लिए कर्नाटक को एक प्रमुख संसाधन आधार बताते हुए शेट्टार ने कहा कि राज्य सरकार पार्टी हाईकमान के लिए ‘एटीएम’ के रूप में काम करती है. उन्होंने दावा किया कि जब अधिकारियों से पूछा जाता है कि राज्य में भ्रष्टाचार क्यों है? कमीशन क्यों बढ़ गया है? तो वे कहते हैं कि पैसा बिहार भेजना है…

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक से फंडिंग हो रही है. दक्षिण भारत के कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव 2025 के लिए धन जुटाने में शामिल हैं. राज्य में इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है. कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2 सांसदों ने कांग्रेस पर यह गंभीर आरोप लगाये हैं. भाजपा सांसदों जगदीश शेट्टार और बीवाई राघवेंद्र के आरोपों पर कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या इन दोनों नेताओं के पास अपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत है?

मंत्रियों-अफसरों के माध्यम से मचा रखी है लूट- राघवेंद्र

कर्नाटक के सांसद बीवाई राघवेंद्र ने आरोप लगाया है कि बिहार चुनाव के लिए धन भेजने के मकसद से मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने अधिकारियों के माध्यम से लूट मचा रखी है. अफसरों को धन एकत्र करने का आदेश दिया गया है.

रात्रिभोज में सभी मंत्रियों को दिया गया ‘टार्गेट’ – शेट्टार

वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के मुखिया सिद्धरमैया ने हाल ही में बिहार चुनाव के सिलसिले में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने रात्रिभोज के दौरान प्रत्येक मंत्री को अलग से बुलाया और उनके बातचीत की. विभागों, मंत्रियों की पकड़ और उनकी क्षमता के आधार पर उनके लिए धन इकट्ठा करने और उसे बिहार चुनावों के लिए भेजने का ‘टार्गेट’ तय किया गया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नाटक सरकार कांग्रेस हाईकमान का ‘एटीएम’ – शेट्टार

पूरे देश में कांग्रेस के लिए कर्नाटक को एक प्रमुख संसाधन आधार बताते हुए शेट्टार ने कहा कि राज्य सरकार पार्टी हाईकमान के लिए ‘एटीएम’ के रूप में काम करती है. उन्होंने दावा किया कि जब अधिकारियों से पूछा जाता है कि राज्य में भ्रष्टाचार क्यों है? कमीशन क्यों बढ़ गया है? तो वे कहते हैं कि पैसा बिहार भेजना है…

सीएम और डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर किया पलटवार

बीजेपी के 2 वरिष्ठ सांसदों के आरोपों पर पलटवार करने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार खुद सामने आये. सीएम और डिप्टी सीएम ने विपक्षी दल के सांसदों के आरोपों को सिरे से खारिज किया. दोनों नेताओं ने कहा कि चुनावी राज्य (बिहार) के लिए 5 पैसे भी नहीं दिये गये हैं. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पूछा कि क्या भाजपा के पास अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत है.

सीएम बोले- किसी राज्य चुनाव के लिए 5 पैसे भी नहीं दिये

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक से हमने किसी भी राज्य चुनाव के लिए 5 पैसे भी नहीं दिये हैं, बिहार को भी नहीं दे रहे. सिद्धरमैया ने मंगलुरु में कहा कि भाजपा वाले ऐसा कर रहे थे. अब वे कांग्रेस पर इसका आरोप लगा रहे हैं. शिवकुमार ने भाजपा से धन उगाही के आरोपों पर सबूत मांगे.

Bihar Election 2025: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- झूठ का पर्याय न बनें राघवेंद्र

वहीं, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर उनके पास कोई सबूत है, तो उसे सामने लाना चाहिए. राघवेंद्र झूठ का पर्याय न बनें.’ इसके पहले छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर भी ऐसे ही आरोप लगते थे. उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को एटीएम के रूप में इस्तेमाल किये जाने के आरोप लगे थे.

2 चरणों में कराये जा रहे हैं बिहार विधानसभा चुनाव 2025

बिहार में विधानसभा के चुनाव इस बार 2 चरणों में कराये जा रहे हैं. दोनों चरणों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया अभी बाकी है. इस राज्य में 2 चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी 243 सीटों पर 14 नवंबर को मतगणना होगी. उसी दिन शाम तक परिणाम आ जाने की संभावना है.

राजद के साथ गठबंधन में बिहार चुनाव लड़ रही है कांग्रेस

बिहार में कांग्रेस पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है. राज्य में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव हैं. वह खुद को बिहार का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अब तक यह नहीं कहा है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार हैं.

इसे भी पढ़ें

भोजपुरी एक्टर-सिंगर खेसारी 25 करोड़ की संपत्ति के मालिक, छपरा के राजद उम्मीदवार ने किया खुलासा

चुनाव जीतने के बाद बदल गयी 17 विधायकों की निष्ठा, 5 साल में बिहार विधानसभा ने पास किये 99 विधेयक

बिहार की धरती पर उम्मीद का सूरज, स्मार्ट खेती से ‘जीरो हंगर, जीरो कार्बन’ का लक्ष्य होगा हासिल

Anant Singh Networth: 37.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, उनसे धनवान उनकी पत्नी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel