Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन के मेनिफेस्टो को झूठा बताया. गुरुवार को वे बिहार के लखीसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वे बता रहा है कि इस चुनाव में आरजेडी-कांग्रेस की सबसे बड़ी हार होने वाली है.
महागठबंधन के मेनिफेस्टो को बताया झूठा
इस चुनाव में एनडीए की सबसे बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मेनिफेस्टो में सिर्फ झूठी बातें हैं. यहां तक कि इनके कार्यकर्ताओं को भी ये वादे हजम नहीं हो रहे. ये लोग सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहते हैं, इनके पास कोई विजन ही नहीं है.
छठ मइया के अपमान का बदला लेगी जनता
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, राहुल बाबा ने बिहार में आकर छठ मइया का अपमान किया है. बिहार की जनता इसका बदला जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा छठ मइया को आप और आपकी माता जी नहीं समझ पाएंगी. आपके कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की माता जी को अपमानित किया और अब आपने छठ मइया का अपमान किया. ये बिहार है, 14 तारीख को जब डब्बे खुलेंगे तो दूर-दूर तक एनडीए होगा.
अमित शाह की 6 बड़ी बातें
जंगलराज रोकने के लिए करें वोट
अमित शाह ने कहा कि 6 नवंबर को मतदान है, आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है. इसके बाद उन्होंने जनता से कहा कि आप ऐसा सोच कर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा बल्कि आपको यह सोचकर वोट देना है कि आपका वोट नीतीश जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए होगा. आपका एक एक वोट बिहार में जंगलराज को रोकने के लिए है.
राहुल गांधी ने छठ मइया का किया अपमान
इसके बाद अमित शाह ने कहा कि कल राहुल बाबा ने मोदी जी को अपमानित करते-करते छठ मइया का अपमान किया. राहुल बाबा ने कहा कि छठ पूजा करने वाले नौटंकी करते हैं. फिर उन्होंने कहा कि राहुल बाबा छठ मइया को आप और आपकी माता जी नहीं समझ पाएंगी. आपके कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की माता जी को अपमानित किया और अब आपने छठ मइया को अपमानित किया है. यह बिहार है, 14 तारीख को जब डब्बे खुलेंगे दूर-दूर तक एनडीए ही होगा.
महिला, बुजुर्गों और युवाओं के काम गिनवाए
गृह मंत्री ने आगे कहा कि 1 करोड़ जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपए डाले गए हैं. मैं उन्हें बता दूं यहां से अब रुकने वाला नहीं, एनडीए सरकार अब आपको 2 लाख तक का लोन लेने का काम करने जा रही है. बिहार के युवाओं को प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता के रूप में 1 हजार रुपए मिल रहा है. वहीं, बुजुर्गों की पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए किया गया है. जबकि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया गया है.
आरजेडी-कांग्रेस को घेरा
इसके बाद अमित शाह ने कहा कि बिहार में लालू और राबड़ी ने भी बहुत काम किया है. यहां चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल बेचने का स्कैम, बाढ़ राहत घोटाला, आय से अधिक संपत्ति का घोटाला आखिर किसने किया. ये सारा इन लोगों ने ही किया है यानी छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभानअल्लाह. लालू-राबड़ी ने तो जो किया सो किया, इनके बड़े मियां राहुल गांधी ने भी करोड़ों के घोटाले किए हैं.
आरजेडी-कांग्रेस ने राम मंदिर का किया विरोध
कांग्रेस और आरजेडी वालों ने तो राम मंदिर का विरोध किया है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया है. अब हम माता सीता जी का भव्य मंदिर बनाने जा रहे हैं. इसके अलावा सीतामढ़ी से सीधे अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने जा रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस वालों ने कभी भी भगवान राम और माता सीता का सम्मान नहीं किया.
बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
SIR को लेकर RJD-कांग्रेस पर हमला
राहुल बाबा ने अभी बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली. मैं उनसे कहना चाहता हूं लालू जी, राहुल जी आपको जितनी यात्रा निकालनी है निकाल लो. हम उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे. हमारी सरकार को लाइए एक-एक को हम बाहर कर देंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव ने पिता को बताया राजनीतिक गुरु, कहा- मैं ही बनूंगा असली लालू

