Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के मुरार खेल मैदान में जनतांत्रिक जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया. इस रैली का आयोजन पार्टी प्रत्याशी दिनेश सिंह सूर्या के समर्थन आयोजित किया गया था.
शिक्षित ही बिहार को बढ़ाएगा आगे
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा, “जो शिक्षित होगा वही बिहार को आगे बढ़ाएगा. अशिक्षित नेता जनता के लिए क्या कर सकता है?” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कई ऐसे नेता हैं जो चुनाव के समय जनता से लंबे-लंबे वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही उन्हें भूल जाते हैं.
हम हैं दूसरे लालू यादव: तेजस्वी
इसके बाद उन्होंने लालू प्रसाद यादव की शैली में बोलना शुरू किया. तेज प्रताप ने कहा, “हम दुश्मनों को बता देना चाहते हैं कि हम दूसरे लालू यादव हैं. लालू जी हमारे राजनीतिक गुरु हैं, और उनकी विरासत को आगे बढ़ाना ही हमारा कर्तव्य है.” फिर उन्होंने कहा कि कुछ “जयचंदों” ने उनकी लोकप्रियता से घबराकर पार्टी और परिवार से दूर करने की साजिश रची. “उन्हें यह डर था कि तेज प्रताप ही असली लालू यादव बनकर उभरेंगे और इसलिए मुझे बेघर किया गया.
ब्लैकबोर्ड पर लिखी जाएगी बिहार की नई कहानी
तेज प्रताप यादव ने अपने चुनाव चिह्न को लेकर कहा, “मेरा असली चुनाव चिन्ह लालटेन नहीं बल्कि ब्लैकबोर्ड छाप है और इसी ब्लैकबोर्ड पर बिहार की नई कहानी लिखी जाएगी.” उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में वास्तविक सुधार लाना है.
विराधी पार्टियों पर हमला
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि बिहार में न तो सत्ता पक्ष विकास कर पाया और न ही विपक्ष जनता के मुद्दों पर लड़ने में ईमानदार है. वहीं, महागठबंधन के नेताओं पर तंज कसते हुए तेज प्रताप कहा कि “वे केवल बयानबाजी करते हैं, असल में जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं दिखता.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
युवाओं और महिलाओं का समर्थन
सभा में युवा और महिला मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुए तेज प्रताप ने कहा कि जनता का यही समर्थन उन्हें “नई ऊर्जा” से भर देता है. “डुमरांव से उठी यह आवाज अब पूरे बिहार में बदलाव का संकेत है”.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: आज बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मुजफ्फरपुर और छपरा में भरेंगे हुंकार

