Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) दो महत्वपूर्ण चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह रैलियों के माध्यम से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के ‘महाविजय’ के लिए जनता से संवाद करेंगे.
राजग के प्रचार अभियान की शुरुआत
पीएम मोदी का यह कार्यक्रम, 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियां संबोधित करने के बाद, प्रचार अभियान को नई गति प्रदान करेगा. पहली रैलियों में ही उन्होंने अपनी राजग के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत की थी.
मुजफ्फरपुर और छपरा में संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए, बिहार के मतदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा है कि बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-राजग को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनावी मैदान में उतरे है. इसके बाद उन्होंने अपने अगले चरण के कार्यक्रमों की घोषणा की.
कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
छपरा: मुजफ्फरपुर के बाद वह 12:45 बजे छपरा में मतदाताओं से संवाद करेंगे.
पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि राज्य के मतदाता एक बार फिर भाजपा-राजग को शानदार जीत दिलाएंगे. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि उत्साह के इस माहौल में गुरुवार को मुजफ्फरपुर में और छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा. विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजग के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं पीएम
बिहार विधानसभा चुनाव में, प्रधानमंत्री मोदी राजग के लिए सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं. उनकी रैलियां न सिर्फ मतदाताओं को आकर्षित करती हैं, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भी उत्साह से भर देती है. भाजपा की चुनावी रणनीति ‘डबल इंजन की सरकार’ और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को साधने पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने रील्स के ट्रेंड पर कही बड़ी बात, गिनाई NDA सरकार की उपलब्धि

