Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे अधिक वोट शेयर वाली पार्टी है. राजद का कुल 23 फीसदी वोट शेयर है. 2020 के चुनाव में 0.11 फीसदी राजद के वोट शेयर में कमी आयी है. इस बार भाजपा के वोट शेयर में 1.34 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि जदयू के वोट शेयर में 3.86 फीसदी का उछाल आया है.
कांग्रेस का वोट शेयर बीते चुनाव से 1.13 प्रतिशत गिर गया है. माले का वोट शेयर भी 0.32 फीसदी गिर गया है. चिराग पासवान की लोजपा बीते चुनाव में सौ से अधिक सीटों पर लड़ी था, इस बार 28 सीटों पर ही प्रत्याशी थे. इस कारण उनका वोट शेयर 5.66 से घटकर 4.97 हो गया है.
अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के कारण राजद का वोट शेयर अधिक
राजद ने इस बार 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. राजद को कुल 23% वोट हासिल हुए हैं. वोट शेयर के हिसाब से राजद सभी पार्टियों से आगे है. ये आंकड़ा दूसरी पार्टियों से इस कारण अधिक है कि राजद अन्य प्रमुख दलों की तुलना में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2020 में राजद को 23.11% मत मिले थे. बीते चुनाव की अपेक्षा इस साल राजद को लगभग 0.11 फीसदी कम वोट मिले हैं. मत प्रतिशत 0.11 फीसदी कम होने के कारण उसकी सीटें 75 से घटकर 25 हो गयी है. इस चुनाव में राजद को कुल 11546055 वोट मिले.
101 सीटों पर लड़कर भाजपा ने पाया 20.8 फीसदी वोट
भाजपा इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. भाजपा का वोट शेयर 20.08% है और उसे सीटें 89 प्राप्त हुई हैं. 2020 में भाजपा का वोट शेयर 19.46% था. इस बार भाजपा को 10081143 वोट मिले हैं.
101 सीटों पर प्रत्याशी उतार जदयू को मिले 19.25 % वोट
जदयू ने भी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. जदयू को कुल 85 सीटें प्राप्त हुई हैं और उसका वोट शेयर 19.25% रहा. 2020 में जदयू का वोट शेयर 15.39% ही था.
कांग्रेस और माले का क्या हाल रहा
कांग्रेस का वोट प्रतिशत 2020 में 9.48 प्रतिशत था जो 2025 में कम होकर 8.71 फीसदी रह गया. कांग्रेस 2020 के विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर लड़ी थी. कांग्रेस ने 2025 में 61 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किए. सात-आठ सीटों पर उसे अपने ही गठबंधन के दलों का सामना करना पड़ा. सीपीआइ (एमएल) का वोट भी 3.16 से घटकर इस बार 2.84 फीसदी रह गया है, जबकि भाकपा माले इस बार बीते चुनाव की अपेक्षा एक सीट अधिक लड़ी थी.
चिराग का वोट शेयर कम हुआ, मगर सीटें बढ़ीं
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 4.97 फीसदी वोट मिले हैं. इस बार चिराग ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. 2020 में चिराग के दल का मत प्रतिशत 5.66 फीसदी था. तब एलजेपी 135 सीटों पर लड़ी थी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पार्टी मत प्रतिशत
बीजेपी- 20.08
राजद- 23.00
जदयू- 19.25
कांग्रेस- 8.71
लोजपा आर- 4.97
सीपीआइएमएल-2.84
एआइएमआइएम- 1.85
बीएसपी- 1.62
सीपीआइ 0.74
सीपीआइएम- 0.60
नोटा- 1.81
अन्य – 14 फीसदी
इसे भी पढ़ें: NDA के 33 राजपूत नेताओं ने जीती बिहार की लड़ाई, यहां देखें नाम, सीट और पार्टी की पूरी सूची

