Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. अब पूरे राज्य की निगाहें NDA और महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर टिकी हैं. दोनों गठबंधनों में लगातार बैठकों का दौर जारी है, लेकिन अब तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में सीट बंटवारा लगभग तय हो गया है, हालांकि डिप्टी सीएम पद को लेकर मुकेश सहनी के अड़ियल रुख ने समीकरण बिगाड़ दिए हैं. उधर, NDA में चिराग पासवान की मांगों से भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
चिराग की सियासी जिद- 35 सीट से कम मंजूर नहीं
दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चिराग पासवान से मिलकर बातचीत की. सूत्रों के अनुसार, भाजपा 20 से 22 सीट तक देने को तैयार है, जबकि चिराग 35 सीटों पर अड़े हुए हैं. चिराग की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) न सिर्फ सीटों की संख्या बढ़ाना चाहती है, बल्कि केंद्र या राज्य के उच्च सदन में एक सीट और एक महत्वपूर्ण मंत्रालय की भी मांग कर रही है.
इन सीटों पर चिराग की दावेदारी
चिराग ने वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई जैसे अपने प्रभाव वाले जिलों में 2-2 सीटों की दावेदारी जताई है. इसके अलावा, उन्होंने गोविंदगंज सीट पर भी दावा ठोका है, जहां से फिलहाल भाजपा विधायक हैं. भाजपा की ओर से धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और मंगल पांडेय ने उनसे मुलाकात कर स्थिति संभालने की कोशिश की है, हालांकि अंतिम फैसला भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर होगा.
NDA के भीतर चिराग की चार प्रमुख मांगें
- 2024 लोकसभा में जीती गई 5 सीटों के प्रदर्शन के अनुरूप विधानसभा में सम्मानजनक हिस्सेदारी.
- 2020 विधानसभा चुनाव में मिले वोट प्रतिशत को सीट बंटवारे का आधार बनाना.
- LJP(R) की जीती हुई हर लोकसभा सीट के तहत कम से कम दो विधानसभा सीटें मिलें.
- गोविंदगंज सहित कुछ सीटों पर LJP(R) नेताओं के लिए दावा सुनिश्चित किया जाए।
महागठबंधन में भी पेंच- सहनी फिर डिप्टी CM पर अड़े
दूसरी ओर, महागठबंधन की सीट शेयरिंग लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन डिप्टी सीएम पद पर मुकेश सहनी का अड़ियल रुख बना हुआ है. सूत्र बताते हैं कि सहनी ने पिछले तीन महीनों में 27 बार खुद को डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात दोहराई है. कांग्रेस और राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी इसके विरोध में हैं.
60 सीट पर लड़ेगी VIP- सहनी
सहनी ने हाल ही में कहा था, “सीट शेयरिंग फाइनल है, कल तक सबके सामने ऐलान कर देंगे. कौन सी पार्टी कितनी सीट लड़ेगी, मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री कौन होगा, सब साफ हो जाएगा.” VIP चीफ का दावा है कि उनकी पार्टी लगभग 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वह डिप्टी सीएम पद के लिए अंतिम विकल्प होंगे.
दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल
इन सबके बीच आज बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें बिहार के चुनावी समीकरणों पर चर्चा होगी. राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि सीट शेयरिंग को लेकर आज कोई बड़ा एलान संभव है.
चिराग ने ट्वीट कर क्या कहा?
इस बीच चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा- “लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं. बिहार में हर सीट जनता के सम्मान की सीट है.” राज्य की सियासी फिजा में इस वक्त ‘कौन बनेगा डिप्टी सीएम’ और ‘किसे मिलेगी कितनी सीट’. ये दो सवाल हर चर्चा के केंद्र में हैं.

