Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियों को पूरी तरह पुख्ता कर लिया है. चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही तारीखों की घोषणा की संभावना के बीच पार्टी ने चुनाव अभियान समिति का गठन किया है और इसकी 45 नेताओं वाली लिस्ट जारी कर दी है. यह कदम बीजेपी के लिए चुनावी मोड़ को मजबूत करने का संकेत माना जा रहा है.
लिस्ट में बिहार बीजेपी अध्यक्ष भी शामिल
सूची में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा केंद्रीय नेताओं गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, मंगल पांडेय, अश्विनी कुमार चौबे, शाहनवाज हुसैन सहित कई वरिष्ठ दिग्गज शामिल हैं. इन नेताओं को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी का अभियान चलाने, मतदाताओं से सीधे संवाद बनाने और संगठनात्मक रणनीति को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है.

हाल ही में बिहार दौरे पर थे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में बिहार दौरे पर रहे. पटना में उन्होंने कई मैराथन बैठकों में हिस्सा लिया और चुनाव अभियान समिति के पदाधिकारियों के साथ भी रणनीतिक चर्चा की. अधिकारियों के अनुसार, अमित शाह ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ ही पार्टी की ताकत और कमजोरियों का आंकलन किया.
समिति का मुख्य काम मतदाताओं तक पार्टी का संदेश पहुंचाना
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह समिति बीजेपी के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है. लिस्ट में शामिल नेताओं की विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत स्थिति बनाने की कोशिश करेगी. समिति का मुख्य काम मतदाताओं तक पार्टी का संदेश पहुंचाना, क्षेत्रीय नेताओं के साथ तालमेल बनाए रखना और चुनावी रणनीति को लागू करना होगा.

