10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AIMIM का राजद पर जोरदार पलटवार, प्रदेश अध्यक्ष बोले- समय बताएगा कौन है भाजपा की B-टीम

AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि उनका मकसद विचारधारा के आधार पर धर्मनिरपेक्ष वोटों को बचाना है, न कि किसी की बैसाखी पर चलना. उन्होंने RJD पर पलटवार करते हुए अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े और शोषित वर्ग से अपने हक में वोट देने की अपील की. उनका लक्ष्य सामाजिक न्याय और सम्मान दिलाना है.

AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को महागठबंधन में शामिल होने के लिए लिखे पत्र पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं किसी के दरवाजे खुलने या बंद होने का इंतजार नहीं कर रहा हूं. यह हमारी विचारधारा का मामला था, इसलिए अपनी ओर से उन्हें प्रस्ताव भेजा गया था.

AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ? 

AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, “मैं किसी के दरवाजे खुलने या बंद होने का इंतजार नहीं कर रहा हूं. यह हमारी विचारधारा का मामला था. यह सुनिश्चित करना था कि बिहार में धर्मनिरपेक्ष वोट विभाजित न हों इसलिए हमने उन लोगों को भी प्रस्ताव दिया, जिन्होंने पहले हमें नुकसान पहुंचाया था. हमारे प्रस्ताव पर उन्होंने गंभीरता से विचार नहीं किया. हम लोग किसी की बैसाखी पर चलने वाले नहीं हैं और हम अकेले चलकर आए हैं, आगे भी अकेले चलने के लिए तैयार हैं.”

अख्तरुल ईमान ने जनता से की ये अपील 

अख्तरुल ईमान ने आगे कहा, “मैं अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े और शोषित वर्ग से यही अपील करता हूं कि अगर उनके वोट से सरकार बन सकती है या गिर सकती है तो वे अपने वोट का इस्तेमाल खुद के लिए करें, ताकि उनकी तकदीर बदल पाए.”

RJD के आरोपों पर किया पलटवार 

राजद के आरोपों पर एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “भाजपा की बी-टीम कौन है, ये बात तो समय बता देगा. राजद को 2005 का वो किस्सा याद करना चाहिए, जब रामविलास पासवान की पार्टी को 29 सीटें मिली थीं, जबकि राजद को 75 सीटें मिली थीं. रामविलास पासवान ने उस दौरान मांग की थी कि अल्पसंख्यक समाज के किसी भी नेता का नाम पेश कर दो और मैं आपको समर्थन देने को तैयार हूं. राजद ने भाजपा के हाथों में सरकार जाने दी, लेकिन अल्पसंख्यक समाज के किसी भी नेता के नाम पर सहमति नहीं जताई. अब उन लोगों को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है.”

Also read: पितरों के पिंडदान के लिए गयाजी पहुंचे लालू यादव पर भाजपा मंत्री का हमला, बोले- इनका पिंडदान जनता करेगी 

क्या है AIMIM का लक्ष्य ? 

उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य बिहार के अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े और शोषित वर्ग को इंसाफ दिलाना है. मंदिर तोड़ने और मस्जिद बनाने के नाम पर राजनीति बहुत हो गई है. दलितों का उत्थान और शोषितों को सम्मान दिलाने के लिए मैं लड़ाई लड़ रहा हूं.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel