22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: बिहार कांग्रेस की बैठक में 25 सीटों पर लगी मुहर, देर रात तक आ सकती है पहली लिस्ट  

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस की मुख्य चुनाव समिति की बैठक में 25 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी देर रात अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस की मुख्य चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी ने 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी 2020 के चुनाव में जीते अपने सभी विधायकों को दोबारा टिकट देने की तैयारी में है. बता दें कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. पार्टी की इस बैठक में बिहार स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.  

राजद पर दबाव बनाने की कोशिश 

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर जो भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है, उसके बीच दिल्ली में इस बड़ी बैठक का आयोजन हमारे सहयोगियों के लिए साफ संदेश है कि हम अब पीछे नहीं हटेंगे. स्क्रीनिंग कमेटी जिन सीटों पर मुहर लगाएगी, वही सीटें कांग्रेस लड़ेगी. अब इसमें कोई प्रतीकात्मकता या दिखावा नहीं रहेगा.” पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस का यह कदम एक रणनीतिक दबाव बनाने की कोशिश है, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि वह ‘हाई-स्टेक्स’ बिहार चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.

अधिकांश विधायकों को टिकट देगी पार्टी: राजेश राम

बता दें कि बैठक के बाद जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि पार्टी बिहार में मौजूद अपने अधिकांश विधायकों को फिर से टिकट देने जा रही है. यानी कि पार्टी के किसी भी मौजूदा विधायक का टिकट नहीं कटने वाला है. बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर लड़कर 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, राजद को लगता है कि इस बार वह सत्ता में आ सकती है. इसलिए वह कांग्रेस को कम से कम सीटें देना चाहती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चेनारी विधायक ने छोड़ी विधायकी

वहीं, बुधवार को कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. जिसको विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर भी कर लिया है. मुरारी प्रसाद गौतम के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज है और सूत्रों के मुताबिक, उन्हें बिहार चुनाव में चेनारी विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट मिल सकता है. मुरारी प्रसाद गौतम के बीजेपी के टिकट पर चेनारी से चुनाव लड़ने की संभावना है. दरअसल सरकार बदलते समय कांग्रेस छोड़ सरकार में आ गए थे. हालांकि कांग्रेस ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था. लेकिन, अब बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम का इस्तीफा बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे अनंत सिंह, इस पार्टी का थामेंगे हाथ 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel