14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BS6 Mahindra XUV500 AT भारत में लॉन्च, य​हां जानें कीमत और खूबियों की सारी डीटेल्स

BS6 Mahindra XUV500 Automatic, XUV500 BS6 AT, XUV500 AT, XUV500 AT Price, XUV500 AT Features, XUV500 BS6 Price, XUV500 BS6 Features: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने अपने पॉपुलर एसयूवी BS6 Mahindra XUV500 (एक्सयूवी 500) का डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट (XUV500 BS6 AT) भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने BS6 Mahindra XUV500 डीजल ऑटोमैटिक को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें W7, W9 और W11 (O) शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमशः 15.65 लाख, 17.36 लाख और 18.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

XUV500 BS6 AT, XUV500 AT, XUV500 AT Price, XUV500 AT Features, XUV500 BS6 Price, XUV500 BS6 Features: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने अपने पॉपुलर एसयूवी BS6 Mahindra XUV500 (एक्सयूवी 500) का डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट (XUV500 BS6 AT) भारत में लॉन्च किया है.

कंपनी ने BS6 Mahindra XUV500 डीजल ऑटोमैटिक को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें W7, W9 और W11 (O) शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमशः 15.65 लाख, 17.36 लाख और 18.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

BS6 Mahindra XUV500 AT इंजन और पावर

Mahindra XUV500 BS6 के डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है. यह इंजन 153 BHP की मैक्सिमम पावर के साथ 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है. इसके साथ ही, इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का भी विकल्प भी मिलता है. हालांकि, 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं दिया गया है.

Also Read: BS6 Scorpio SUV: महिंद्रा स्कॉर्पियो नये अवतार में आयी, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

BS6 Mahindra XUV500 AT एक्सटीरियर और इंटीरियर

Mahindra XUV500 में DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और सिल्वर रंग की स्किड प्लेट दी गई है. वहीं क्रोम-कवर ग्रिल, स्कल्प्टेड लाइन्स के साथ मस्कुलर बोनट मिलता है, जो इसे बड़ा स्पोर्टी लुक देता है. साइड पर सिल्वर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम और अलॉय व्हील्स दिये गए हैं.

कंपनी ने इस एसयूवी में पहले से बड़ा और एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ ही, इसमें आपको कनेक्टेड कार फीचर भी मिलेगा. इसके अलावा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड विंग मिरर, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है.

BS6 Mahindra XUV500 AT सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा की इस एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग्स, मोनोकॉक कंस्ट्रक्शन, हिल डिसेंट एंड हिल होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS (एंटी-ब्रेकिंग लॉकिंग-सिस्टम) और EBD, स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिये गए हैं. डाइमेंशन की बात करें तो इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस और 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है.

Also Read: 2020 Mahindra Thar: नये अवतार में आयी महिंद्रा थार, जानें क्या कुछ बदल गया इस धांसू SUV में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें