17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TV पर लें वीडियो कॉलिंग का आनंद, iFFalcon ने लॉन्च किया नया K72 4K Smart TV, …जानें अन्य खूबियां

iFFalcon, iFFalcon K72 4K Smart TV, Video calling on TV : टेलीविजन पर प्रोग्राम देखने के साथ टीवी पर वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए भारत में निर्मित स्मार्ट टीवी iFFalcon K72 बेहतर ऑप्शन है. iFFalcon ने ग्राहकों के लिए 55 इंच वाला K72 4K Smart TV लॉन्च कर दिया है.

टेलीविजन पर प्रोग्राम देखने के साथ टीवी पर वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए भारत में निर्मित स्मार्ट टीवी iFFalcon K72 बेहतर ऑप्शन है. iFFalcon ने ग्राहकों के लिए 55 इंच वाला K72 4K Smart TV लॉन्च कर दिया है. यह टीवी एंड्रॉयड 11 पर चलता है.

iFFalcon K72 4K Smart TV में डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस, डुअल-बैंड वाई-फाई, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट, मोशन एस्टिमेशन, मोशन कंपेन्सेशन के अलावा कई एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है. iFFalcon K72 HDR10 सहित कई HDR फॉर्मेट सपोर्ट करता है.

iFFalcon K72 4K Smart TV की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एक्सटर्नल कैमरा दिया गया है. वहीं, गेमिंग के लिए iFFalcon K72 में लैग-फ्री और ब्लर-फ्री विजुअल मिलेगा. बिक्री के लिए टीवी को फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध कराया गया है.

iFFalcon K72 4K Smart TV में Netflix, Disney+Hostar और YouTube ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल कर दिये गये हैं. वहीं, गूगल प्ले स्टोर से और भी ऐप्स डाउनलोड किये जा सकते हैं. हालांकि, टीवी के रिमोट पर आपको Zee5, Netflix, Amazon Prime Video और गूगल असिस्टेंट बटन भी मिलेंगे.

iFFalcon K72 फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 36,990 रुपये में उपलब्ध है. इस टीवी पर एक साल की प्रोडक्ट वारंटी भी दी जा रही है. इसके अलावा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर पांच फीसदी की छूट मिल रही है. वहीं, अमेजन पर ईएमआई पर लेने पर आपको मात्र 1,741 रुपये प्रतिमाह देने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें