गैजेट डेस्क
लावा ने P7 नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. बाजार में इसकी कीमत 5,499 रुपये है. लावा का P7 देश के विभिन्न रिटेल आउटलेट , मल्टी ब्रांड व ऑनलाइन रिटेलर के माध्यम से मिलेगा.एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग से चलने वाले इस स्मार्टफोन में मार्शल मैलो अपग्रेड की सुविधा है. स्मार्टफोन में 12 भारतीय भाषाओं में लिखने की सुविधा है. इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.