7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ता फोन! बाजार में आये तीन नये स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रुपये से शुरू

बाजार में तीन नये स्मार्टफोन आये हैं.इन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग कूलपैड ने की है. कूलपैडने मेगा सीरीज के ये तीन स्मार्टफोन्स – Coolpad Mega 5, Mega 5C और Mega 5M को 7,000 रुपये से कम कीमत में उतारा है. इन किफायती हैंडसेट्स के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी जगह बनाने कीजुगत में है. […]

बाजार में तीन नये स्मार्टफोन आये हैं.इन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग कूलपैड ने की है. कूलपैडने मेगा सीरीज के ये तीन स्मार्टफोन्स – Coolpad Mega 5, Mega 5C और Mega 5M को 7,000 रुपये से कम कीमत में उतारा है. इन किफायती हैंडसेट्स के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी जगह बनाने कीजुगत में है.

बात करें कीमत की, तो Mega 5M और Mega 5C स्मार्टफोन को 3,999 रुपये लॉन्च किया है. वहीं, Coolpad Mega 5 6,999 रुपये में मिलेगा. ये तीनों स्मार्टफोन्स देशभर के ऑफलाइन मल्टी-ब्रैंड आउटलेट्स में उपलब्ध होंगे.

Coolpad Mega 5 के फीचर्स
5.7 इंच फुल विजन एचडी+ डिस्प्ले
आस्पेक्ट रेशियो 18:9
एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलनेवाला
मीडियाटेक एमटी6739 क्वाड-कोर प्रोसेसर
3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
13MP + 0.3MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
5 MP फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक सपॉर्ट के साथ
सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद
3000mAh बैटरी
ब्लू, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध


Coolpad Mega 5C के फीचर्स
5.45 इंच फुल विजन एचडी+ डिस्प्ले
1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर
एंड्रॉयड ओरियो पर चलनेवाला
1 जीबी रैमऔर 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
5MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ
दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट
2500mAh बैटरी


Coolpad Mega 5M के फीचर्स
5 इंच एचडी डिस्प्ले
1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक एक्सपैंडेबल
5MP रियरऔर 2MP फ्रंट कैमरा
दो सिम कार्डऔर एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
2000mAh की बैटरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें