ePaper

Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार इन चीजों को घर में रखें, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर

4 May, 2025 1:34 pm
विज्ञापन
fountain

image:freepik

Feng Shui Tips: जो भी लोग अपनी नौकरी या फिर जीवन में शांति चाहते है वो इनको अपने जीवन में अलग जगह देते हैं. फेंगशुई के कुछ नियमों को अपनाकर आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण कर लेंगे, तो आइए आज इस आर्टिकल में आज जानेंगे की वे चीजें कौन सी हैं.

विज्ञापन

Feng Shui Tips: फेंगशुई के नियमों के बारे में सभी लोग जानते हैं और उनके बताए गए नियमों को पाने जीवन में बहुत अच्छे से मानते भी हैं. ऐसे में जो भी लोग अपनी नौकरी या फिर जीवन में शांति चाहते है वो इनको अपने जीवन में अलग जगह देते हैं. फेंगशुई के कुछ नियमों को अपनाकर आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण कर लेंगे, तो आइए आज इस आर्टिकल में आज जानेंगे की वे चीजें कौन सी हैं.

ड्रैगन टर्टल

ड्रैगन टर्टल एक जानी मानी फेंगशुई उपाय है जो सौभाग्य, धन और उन्नति को जीवन में बढ़ाने में हमारी मदद करता है. इसे ऑफिस कइ उत्तर दिशा में रखने से व्यापार में वृद्धि होती है और रुके हुए करियर के कार्य में सहायक होता है. इसे अपने ऑफिस में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार बंद हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: दिन दूनी रात चौगुनी कमाई में होगा इजाफा, बस घर में रख दें ये 3 चीजें

तीन सिक्कों का सेट

चीनी सिक्के धन और किस्मत को आकर्षित करने में बहुत ज्यादा प्रभावशाली माना जाना जाता है. अगर आप तीन चीनी सिक्कों को लाल रिबन में बांधकर ऑफिस की तिजोरी में,दराज या फाइलों में रखने से आर्थिक समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. इन तीन सिक्कों के सेट को मुख्य दरवाजे के पास रखने से घर में धन की कमी नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: थोड़े बदलाव से बदल सकती है किस्मत, जानें फेंगशुई के कारगर टिप्स

पानी का फव्वारा 

फेंगशुई के अनुसार पानी का प्रवाह धन का प्रवाह होता है. ऑफिस हो या घर जहां भी  ऐसी वस्तु रखी हो जिसमें पानी का प्रवाह हो रहा है वो काफी शुभ माना जाता है. इस एउत्तर-पूर्व दिशा में रखने से सबसे ज्यादा लाभ होता है और मन को भी शांति मिलती है.

क्रिस्टल बॉल 

ऐसा माना जाता है कि क्रिस्टल बॉल को अपने आस-पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने  में मदद करती है. इसे अगर ऑफिस में रखते हैं तो काम करने वाले सभी कर्मचारियों के बीच तालमेल अच्छा रहता है. घर में इसे रखने से सुख और शांति आती है.

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें