24.1 C
Ranchi
Advertisement

Feng Shui Tips: थोड़े बदलाव से बदल सकती है किस्मत, जानें फेंगशुई के कारगर टिप्स

Feng Shui Tips: इन चीजों को करने में एक गलती आपके घर कि खुशियों को पूरे तरीके से छिन भी सकती है. इसके लिए जरूरी है कि जो चीजें जिस नियम के साथ बताई गई है उसे पूरे नियम के साथ किया जाए. आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि किस तरह से अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी में थोड़ा बदलाव करके आप खुशियों की तिजोरी को खोल सकते हैं.

Feng Shui Tips: फेंगशुई के कुछ नियम आपके जीवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. घर में खुशियों की बहार आ सकती है साथ ही आपकी किस्मत भी चमक सकती है, लेकिन इन चीजों को करने में एक गलती आपके घर की खुशियों को पूरे तरीके से छिन भी सकती है. इसके लिए जरूरी है कि जो चीजें जिस नियम के साथ बताई गई है उसे पूरे नियम के साथ किया जाए. आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि किस तरह से अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी में थोड़ा बदलाव करके आप खुशियों की तिजोरी को खोल सकते हैं.

क्या है वो चीजें

फेंगशुई के अनुसार कुछ छीजे आपके घर में बरकत करती हैं, तो कुछ चीजें आपके घर से बरकत को कोसों दूर कर देती है. इसलिए जब भी घर सजाने की बात आती है तो फेंगशुई के नियमों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

  • फालतू सामान रखे घर से बाहर

 घर की साफ-सफाई करते समय हम कई बार ऐसी चीजों को वापस घर में रखते है, जिसका कोई इस्तेमाल नहीं हैं. पूजा और त्यौहार के समय जब भी घर की सफाई करें तो इन बातों का जरूर ध्यान रखे कि जीतने भी पुराने और बेकार सामान है उन सबही को घर के बाहर रखें, ताकि घर में खुशियां आए.

  • आकर्षक डोरमेट

मुख्य द्वार के पास रखा हुआ डोरमेट हमेशा साफ और आकर्षक होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि मुख्य द्वार जितना साफ-सुथरा रहेगा लक्ष्मी और बरकत घर में उतनी ज्यादा बढ़ेगी.

  • भूल कर भी ऐसे न रखे सोफ़ा

घर में सोफ़ा रखते हुए ये ध्यान रखना चाहिए कि उसे दीवार से सटाकर ही रखे. दीवार से सटे सोफ़ा में सुरक्षा की चिंता नहीं होती है.  सोफ़े का मुंह कभी भी दरवाजे की ओर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में बुरी ऊर्जा का सीधा प्रवेश होता है.

  • पौधों से लाए गुडलक

कुछ ऐसे पौधे होते जिसे लगाने के बाद घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. इन पौधों को  लगाने के बाद उनका ध्यान भी अच्छे से रखन चाहिए ताकि वे सूखे नहीं जैसे- मनी प्लांट, बैम्बु, लकी बैम्बु और जीतने भी मृत या सूखे हुए पौधे है उन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel