16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन से 100 फीट की ऊंचाई पर झूल गया ट्रक, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

Truck Driver Rescued In West Virginia: अमेरिका से कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल पश्चिम वर्जीनिया से एक भयानक सड़क दुर्घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रेलर का कैबिन जमीन से करीब 100 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटकता नजर आ रहा है.

Truck Driver Rescued In West Virginia: अमेरीका में इस वक्त कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी का मौसम लगातार छाया हुआ है. इसी बीच पश्चिम वर्जीनिया से एक सड़क दुर्घटना का वीडियो सामने आया है जहां एक ट्रेलर ट्रैकटर हवा में लटकता नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार करीबन पांच घंटे बाद इस ड्राइवर को दमकल विभाक के लोगों द्वारा बड़ी ही बहादुरी से बचाया गया. 

यह घटना करीब सुबह 6:25 बजे की है जहां सवेरे की धुंध और बर्फ से ढकी सड़क यू.एस रूट 35 पर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रेलर पुल से टकराकर हादसे का शिकार हो जाती है. यह सिर्फ एक मामुली सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सामने खड़े लोगों के लिए रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर था जहां ट्रक के कैबिन में बैठा ड्राइवर जिंदगी और मौत के बीच झुलता नजर आ रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों के नजर पड़ते ही घटनास्थल पर दमकल गाड़ियों और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. इसके बाद तीन मोटी रस्सी की मदद से कैबिन के फसे ड्राइवर को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. 

इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हुई और हवा में झुलती ट्रक का वीडियो और फोटो लिया जो की माल के भार के कारण पुल से टकरा कर हवा में लटक रहा था. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के तुरंत बाद स्थानिय प्रतिक्रियाकर्ताओं ने दमकल विभाग और तकनीशियनों ने मिलकर इस ट्रक को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने की कोशिश में लग गए.

इस टीम ने मिलकर दो भारी मलबों वाले ट्रक का उपयोग किया जिसमें की एक ट्रक को पुल से लटके ट्रक के कैबिन को नीचे गिरने से बचाने के लिए इस्तेमाल किया गया जिसके बाद तीन मोटी रस्सीयों का उपयोग किया गया. इसके बाद हरिकेन फायर डिपार्टमेंट के वॉलंटियर फायरफाइटर वेस्टली क्विन को रस्री की मदद से पुल से नीचे उतारा गया और कैब में फसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया. तकरीबन पांच घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को लटकते हुए कैबिन से बाहर निकाला गया. घंटों की मेहनत और मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बड़ी ही बहादुरी से ट्रक ड्राइवर को मौत के मुंह से बाहर निकाला.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप इसे देख सकते हैं-

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को.
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को.

यह भी पढें: पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार, एक साल में बढ़े 25% अपराध के मामले, बाहर से ज्यादा घरों में असुरक्षित

यह भी पढ़ें: मदद है या बेशर्मी! पाकिस्तान ने श्रीलंका को भेजी एक्सपायर्ड राहत सामग्री, फिर फैलाया झूठ, जमकर मिली लताड़

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel