ePaper

मदद है या बेशर्मी! पाकिस्तान ने श्रीलंका को भेजी एक्सपायर्ड राहत सामग्री, फिर फैलाया झूठ, जमकर मिली लताड़

2 Dec, 2025 3:41 pm
विज्ञापन
Pakistan Sent Expired Relief Material to Sri Lanka

पाकिस्तान ने एक्सपायर्ड राहत सामग्री श्रीलंका भेजी.

Pakistan Sent Expired Relief Material to Sri Lanka: श्रीलंका को बाढ़ में सहायता पहुंचाने की पाकिस्तान की कोशिश उलटी पड़ गई, जब कोलंबो भेजी गई उसकी राहत सामग्री की तस्वीरों में एक्सपायरी डेट बीत चुकी दिखी. पाकिस्तानी हाई कमीशन ने पोस्ट को डिलीट किया तो मामला और बढ़ गया. इसी बीच पाकिस्तान ने भारत के ऊपर एयरस्पेस बंद करने का आरोप लगाया तो फिर इस पर भी उसे लताड़ झेलनी पड़ी.

विज्ञापन

Pakistan Sent Expired Relief Material to Sri Lanka: श्रीलंका में हालिया भीषण बाढ़ और चक्रवात ‘दितवाह’ ने बड़े पैमाने पर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. देश की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, अब तक लगभग 350 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और करीब 370 लोग लापता हैं. तूफान, बाढ़ और भूस्खलन ने करीब 10 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है, जबकि लगभग 1.1 लाख लोग बेघर होकर राहत शिविरों में रह रहे हैं. ऐसे संकट में पड़ोसी देशों ने सहायता के लिए हाथ बढ़ाए हैं. भारत ने सबसे पहले बड़े पैमाने पर राहत कार्य शुरू किया, जिसे ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ नाम दिया गया है. इसी बीच पाकिस्तान द्वारा भेजी गई राहत सामग्री को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया. पाकिस्तान की ओर से भेजे गए पैकेटों पर एक्सपायर हो चुकी तारीखें दिखाई देने लगीं.

श्रीलंका के लिए एकजुटता दिखाने की पाकिस्तान की कोशिश उलटी पड़ गई, जब कोलंबो भेजी गई उसकी राहत सामग्री की तस्वीरों में एक्सपायरी डेट बीत चुकी दिखी. पाकिस्तान के उच्चायोग द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना की बाढ़ आ गई. कई पैकेटों पर “EXP: 10/2024” दर्ज होने से यह आरोप लगा कि इस्लामाबाद ने गंभीर बाढ़ संकट से जूझ रहे श्रीलंका को एक्सपायर्ड सामान भेज दिया. पाकिस्तान ने इस मामले पर अब तक कोई स्पष्टीकरण भी जारी नहीं किया है. 

उनके द्वारा भेजे गए सामान को पाक हाई कमीशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था- हमेशा साथ खड़े! पाकिस्तान लव श्रीलंका, पाकिस्तान से राहत पैकेज श्रीलंका में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित हमारे भाइयों और बहनों की मदद के लिए सफलतापूर्वक पहुंचा दिए गए हैं, जो हमारी पक्की एकजुटता को दिखाता है. पाकिस्तान आज और हमेशा श्रीलंका के साथ खड़ा है. लेकिन अब उसे डिलीट कर दिया गया है. हालांकि लोगों की नजरों से यह करतूत नहीं बची. इस पोस्ट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पोस्ट की तस्वीरों में मौजूद पीले पैकेटों पर स्पष्ट रूप से 2024 की समाप्त हो चुकी एक्सपायरी डेट नजर आई. बताया गया कि यह पैकिंग 2022 में हुई थी, यानी पाकिस्तान आपदा के नाम पर पुराना और खराब हो चुका सामान भेज रहा था.

पाकिस्तान पहले भी कर चुका है ऐसी करतूत

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ऐसा करते पकड़ा गया है. 2022 में अफगानिस्तान में आए संकट के दौरान भी पाकिस्तान की ओर से भेजी गई राहत सामग्री में एक्सपायर्ड सामान पाया गया था. उस समय तालिबान प्रशासन ने कहा था कि भारत की तरफ से भेजी गई सामग्री उच्च गुणवत्ता वाली थी, जबकि पाकिस्तान ने घटिया क्वालिटी का गेहूं और जरूरी सामान भेजा था. इससे पहले पाकिस्तान ने हिंदू-बहुल देश नेपाल में 2015 के भूकंप के दौरान बीफ भेजा था. उन्होंने अपने कथित सदाबहार दोस्त तुर्की को भी 2023 में आए भीषण भूकंप में पुरानी राहत सामग्री ही वापस भेज दी थी. यानी पाकिस्तान की यह हरकत कोई नई नहीं है.

भारत पर झूठा आरोप लगाने की कोशिश भी नाकाम 

इस बीच पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया कि उसने हवाई क्षेत्र उपलब्ध नहीं कराया, जिससे राहत सामग्री भेजने में बाधा आई. लेकिन भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने सोमवार दोपहर अनुरोध भेजा था और भारत ने मानवीय आधार पर उसे उसी शाम मंजूरी दे दी. भारत ने चार घंटे से भी कम समय में अनुमति देकर पाकिस्तानी दावों को झूठा साबित कर दिया. भारत ने बताया कि पाकिस्तानी मीडिया द्वारा फैलाया जा रहा प्रचार पूरी तरह गलत और भ्रामक है.अधिकारियों ने कहा कि विमानन मार्गों से जुड़े सभी अनुरोध अंतरराष्ट्रीय मानकों और तकनीकी मूल्यांकन के आधार पर मंजूर किए जाते हैं, न कि राजनीतिक कारणों से. 

भारत ने युद्ध स्तर पर पहुंचाई मदद

इसी दौरान भारत ने श्रीलंका में राहत और बचाव कार्यों को बड़े स्तर पर तेज किया. चक्रवात ‘दितवाह’ के बाद चलाए गए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत भारत ने 28 नवंबर से अब तक एयर और सी-रूट के जरिए 53 टन सामग्री भेजी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, एनडीआरएफ टीमें कठिन इलाकों में लगातार बचाव अभियान चला रही हैं और अब तक 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान और नौसेना के जहाज INS विक्रांत, INS उदयगिरि और INS सुकन्या राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं.

भारतीय चेतक और MI-17 हेलिकॉप्टरों ने श्रीलंकाई एजेंसियों के साथ मिलकर दर्जनों लोगों को एयरलिफ्ट किया, जिनमें गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और गंभीर रूप से घायल लोग भी थे. भारतीय वायुसेना के विशेष विमान C-130J और IL-76 लगातार निकासी उड़ानें भर रहे हैं और सैकड़ों भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है. भारतीयों के साथ ही जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों को भी भारत ने बचाया है.

ये भी पढ़ें:-

BLF की महिला फिदायीन ने मचाया कहर, पाकिस्तान आर्मी के कई जवानों की मौत, जानें कैसे की सुसाइड बॉम्बिंग?

औरतों के डर से घर को बनाया जेल, 55 साल से खुद को रखा है कैद, जानें क्या है Gynophobia, जिससे पीड़ित है शख्स?

इजरायल के सीरिया पर हमला करने से उखड़े ट्रंप, नेतन्याहू को दी चेतावनी, वाशिंगटन का न्यौता समन जैसा दिया

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें