11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chinese Laser Air Defense System Failed: सऊदी अरब में ध्वस्त हुआ चीन का लेजर डिफेंस, सेना ने कहा- महाघटिया हथियार

Chinese Laser Air Defense System Failed: सऊदी अरब में चीन का स्काईशील्ड लेजर एयर डिफेंस सिस्टम टेस्टिंग के दौरान बुरी तरह फेल हो गया. धूल, रेत और गर्मी ने इसकी ऑप्टिकल ट्रैकिंग व लेजर क्षमता कमजोर कर दी. सऊदी सेना ने इसे महाघटिया बताते हुए चीन के दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

Chinese Laser Air Defense System Failed: सऊदी अरब की सेना ने हाल ही में चीन के लेजर आधारित एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है. सेना ने इसे बेहद कमजोर और “महाघटिया” करार दिया है. दरअसल, सऊदी अरब उन शुरुआती देशों में शामिल था, जिसने चीन का स्काईशील्ड इंटीग्रेटेड एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदा था. फरवरी 2024 में हुए इस सौदे को लेकर दावा किया गया था कि यह सिस्टम दुश्मन देशों के ड्रोन स्वार्म हमलों को आसानी से नाकाम कर देगा. लेकिन जब इसे वास्तविक परिस्थितियों में टेस्ट किया गया, तो यह सिस्टम पूरी तरह से फेल साबित हुआ.

जानकारी के अनुसार, चीन के इस लेजर एयर डिफेंस सिस्टम में कई अहम हिस्से शामिल हैं. इसमें ड्रोन डिटेक्शन रडार, जैमिंग व्हीकल्स और चीन इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन (CETC) का साइलेंट हंटर लेजर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन लगाया गया है. दावा किया गया था कि यह सिस्टम हार्ड किल और सॉफ्ट किल दोनों ऑप्शन उपलब्ध कराता है, यानी या तो ड्रोन को सीधा नष्ट कर सकता है या उसे इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के जरिए निष्क्रिय कर सकता है. इस सिस्टम की हर बैटरी में चार वाहन होते हैं 3D TWA रडार, AESA तकनीक वाला 360-डिग्री कवरेज रडार, दो जैमिंग व्हीकल और साइलेंट हंटर लेजर वेपन. लेकिन सऊदी अरब की रेगिस्तानी परिस्थितियों ने इसके तमाम दावों की पोल खोल दी.

इसे भी पढ़ें: बलूचिस्तान में दहशत, 10 लोग लापता, जानें कैसे?

इसे भी पढ़ें: मार्क जुकरबर्ग ने META पर ठोका केस, लेकिन क्यों? मचा बवाल

इसे भी पढ़ें: अफ्रीका की धरती के नीचे मिला 100 टन सोने का जखीरा, खनन शुरू होते ही बदल सकती है इस देश की किस्मत

टेस्टिंग के दौरान सबसे अहम हिस्सा, साइलेंट हंटर लेजर, बिल्कुल उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. सऊदी सेना के एक पूर्व अधिकारी ने खुलासा किया कि इस सिस्टम से किसी ड्रोन को मार गिराने में 15 से 30 मिनट तक लगातार टार्गेटिंग करनी पड़ती थी. इतनी देर में कोई भी हमला एयर डिफेंस सिस्टम को ही ध्वस्त कर सकता है. इसके अलावा, रेगिस्तान की धूल और रेत ने सिस्टम की ऑप्टिकल ट्रैकिंग को बिगाड़ दिया और लेजर बीम की ताकत को काफी कमजोर कर दिया. वहीं, तेज गर्मी ने कूलिंग सिस्टम पर दबाव डालते हुए पावर खपत इतनी बढ़ा दी कि लेजर फायरिंग क्षमता घट गई.

इसे भी पढ़ें: अनुतिन चार्नवीराकुल कौन हैं? जो थाईलैंड के नये प्रधानमंत्री बने

इसे भी पढ़ें: कुमारी कंदम, भारत का वह प्राचीन भूभाग, जो सागर की लहरों में समा गया

कहा जा रहा है कि सऊदी सेना इस विफलता से बेहद नाराज है और उसने इस चीनी तकनीक की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाए हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने भी भारतीय हमलों के दौरान चीनी एयर डिफेंस सिस्टम की असफलता झेली थी. अब सऊदी अरब का अनुभव भी यही बता रहा है कि चीन के हाईटेक हथियारों के दावे असली युद्ध स्थितियों में अक्सर नाकाम हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: बलूचिस्तान में खून की आंधी, पाक सेना ने उतारे टैंक, विद्रोही गुटों ने छेड़ा मौत का खेल

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel