10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Army VS Balochistan Rebels: बलूचिस्तान में खून की आंधी, पाक सेना ने उतारे टैंक, विद्रोही गुटों ने छेड़ा मौत का खेल

Pakistan Army VS Balochistan Rebels: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सेना और अलगाववादियों के बीच संघर्ष खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. विद्रोहियों के हमलों से बेबस पाक आर्मी ने टैंक उतार दिए हैं. फ्री बलूच मूवमेंट ने आरोप लगाया कि सेना नागरिकों को डराने और दमन करने की कोशिश कर रही है.

Pakistan Army VS Balochistan Rebels: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अलगाववादी संगठनों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हालात पर काबू पाने में नाकाम रही पाकिस्तानी सेना ने अब टैंक उतारकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है. लेकिन इस कदम ने स्थानीय नागरिकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की चिंता और गहरी कर दी है. उनका कहना है कि यह कार्रवाई निर्दोषों के खिलाफ हिंसा की नई शुरुआत साबित हो सकती है.

फ्री बलूच मूवमेंट का आरोप

स्वायत्त बलूचिस्तान की मांग कर रहे संगठन फ्री बलूच मूवमेंट के नेता मीर यार बलूच ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना बलूच जनता को डराने के लिए शहरों और गांवों में टैंक भेज रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा इस वीडियो में टैंकों को सड़कों पर चलते देखा जा सकता है. मीर के अनुसार, यह कदम सेना की हताशा को दिखाता है, क्योंकि वह बलूचों की आवाज दबाने में बार-बार नाकाम रही है.

बलूचिस्तान में दहशत, 10 लोग लापता, जानें कैसे?

नागरिकों पर दमन का आरोप

मीर यार बलूच ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ग्रामीण इलाकों में निहत्थे लोगों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि गांवों में टैंक तैनात किए जा रहे हैं और हवाई हमले भी किए जा रहे हैं. उनके मुताबिक, सेना अपहरण और दमन की नीति अपना रही है ताकि बलूच जनता के भीतर डर पैदा हो सके और उनकी प्रतिरोध क्षमता खत्म की जा सके. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि बलूच समाज किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगा.

बलूचों का संकल्प बरकरार

मीर ने आगे लिखा कि लाख कोशिशों के बावजूद पाकिस्तानी सरकार और सेना बलूचों की इच्छाशक्ति को तोड़ने में सफल नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि बलूचों की मातृभूमि के लिए उनका साहस, एकता और प्यार पहले से कहीं अधिक मजबूत है. बलूच लड़ाके अपनी जमीन की रक्षा के लिए तैयार हैं और पाकिस्तानी दमन से डरने वाले नहीं हैं.

मार्क जुकरबर्ग ने META पर ठोका केस, लेकिन क्यों? मचा बवाल

सेना पर लगातार हमले

उधर, बलूच विद्रोही गुटों के हमले भी लगातार बढ़ रहे हैं. केच जिले के मांड इलाके में शुक्रवार को फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के दो जवान मारे गए. बताया गया कि गश्त के दौरान हथियारबंद हमलावरों ने अचानक उन पर गोलीबारी कर दी. घटना के बाद हमलावर जवानों के हथियार भी लूटकर फरार हो गए.

अफ्रीका की धरती के नीचे मिला 100 टन सोने का जखीरा, खनन शुरू होते ही बदल सकती है इस देश की किस्मत

बढ़ते हमलों की जिम्मेदारी

पिछले तीन दिनों के दौरान बलूच सशस्त्र समूहों ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है. बुधवार से शुक्रवार तक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और सरकारी परियोजनाओं को बार-बार निशाना बनाया गया. इन हमलों से साफ है कि बलूचिस्तान में हालात और अधिक गंभीर हो सकते हैं.

अनुतिन चार्नवीराकुल कौन हैं? जो थाईलैंड के नये प्रधानमंत्री बने

कुमारी कंदम, भारत का वह प्राचीन भूभाग, जो सागर की लहरों में समा गया

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel