19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्क जुकरबर्ग ने META पर ठोका केस, लेकिन क्यों? मचा बवाल

Mark S Zuckerberg Sues META Facebook: मार्क एस जुकरबर्ग ने आखिर क्यों फेसबुक पर मुकदमा ठोक दिया? आइए जानते हैं.

Mark S Zuckerberg Sues META Facebook: अमेरिका के इंडियाना के दिवालियापन मामलों के वकील मार्क एस जुकरबर्ग ने फेसबुक (अब मेटा) पर मुकदमा दायर किया है. नाम सुनकर चौंकिए मत यह वही जुकरबर्ग नहीं हैं जो फेसबुक के संस्थापक हैं, बल्कि चार दशकों से कानून की प्रैक्टिस कर रहे एक वरिष्ठ वकील हैं. उनका आरोप है कि फेसबुक पिछले आठ सालों में पांच बार उनका अकाउंट सस्पेंड कर चुका है और हर बार कंपनी ने उन पर “सेलिब्रिटी की नकल” यानी इम्परसनेशन करने का आरोप लगाया.

मार्क एस जुकरबर्ग (Mark S Zuckerberg) का कहना है कि बार-बार अकाउंट बंद होने से उनका हजारों डॉलर का व्यवसायिक नुकसान हुआ है. उन्होंने स्थानीय चैनल WTHR से बातचीत में कहा, “मैं मार्क स्टीवन हूं और वह मार्क एलियट हैं. फर्क साफ है. यह मजाक नहीं है, खासकर तब जब वे मेरा पैसा ले लेते हैं. इससे मैं बेहद नाराज हूं.” वकील ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि अगर फेसबुक के संस्थापक मार्क एलियट जुकरबर्ग सच में माफी मांगना चाहें तो वह दो विकल्पों के लिए तैयार हैं पहला, वह उड़कर आएं और सीधे माफी मांगें, या दूसरा, उन्हें एक हफ्ते के लिए अपनी नाव पर छुट्टियां बिताने दें.

उधर, मेटा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मार्क एस जुकरबर्ग का अकाउंट बहाल कर दिया गया है और ऐसी गलती दोबारा न हो इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. कंपनी ने बयान जारी कर कहा, “हम श्री जुकरबर्ग के धैर्य की सराहना करते हैं और भविष्य में इस तरह की समस्या रोकने की कोशिश कर रहे हैं.” दिलचस्प बात यह है कि मुकदमे की खबर उसी दिन आई, जब फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग, अमेजन और अन्य टेक दिग्गजों के साथ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित व्हाइट हाउस बैठक में शामिल हुए. यह बैठक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अमेरिका में टेक निवेश को लेकर आयोजित की गई थी.

इसे भी पढ़ें: बलूचिस्तान में दहशत, 10 लोग लापता, जानें कैसे?

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel