Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को सैनिक सहायता देने पर रोक लगा दी है. यानी रूस-यूक्रेन युद्ध में अब अमेरिकी हथियार नहीं होगा. हालांकि यूरोप ने सैन्य मदद जारी रखने का फैसला किया है. इस बीच सवाल उठ रहा है कि अकेले यूरोप के दम पर जेलेंस्की रूस से कब तक लोहा ले पाएंगे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बीते दिन अमेरिका दौरे पर थे, उस समय राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी जोरदार बहस हो गई थी. इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी अमेरिकी सैन्य सहायता की आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया.
एक अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर का गोला-बारूद की आपूर्ति रोकी गई
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही कीव को लगातार अमेरिकी मदद मिल रही थी. 24 फरवरी 2022 को रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका अब तक 65.9 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद कर चुका है. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन को दिए जाने वाली सैनिक सहायत अस्थायी रूप से रोक दी है. ट्रंप के फैसले से एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति प्रभावित हुई है. रूस यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार अमेरिका रहा है. अब अमेरिका की ओर से हथियारों की सप्लाई रोक देने से यूक्रेन और जेलेंस्की को जोर का झटका लगा है.
यूरोप के सहारे युद्ध में टिके हैं जेलेंस्की
अमेरिका के पीछे हटे के बाद अब जेलेंस्की की सारी उम्मीद यूरोपीय देशों पर टिकी है. हालांकि यूरोपीय देशों ने जेलेंस्की को मदद का पूरा भरोसा दिया है. यूरोपीय संघ की कार्यकारिणी के प्रमुख ने आज यानी मंगलवार को सदस्य देशों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 800 अरब यूरो की योजना का प्रस्ताव रखा है. इस मदद का मकसद युद्धग्रस्त यूक्रेन को रूस के साथ बातचीत करने के लिए सैन्य ताकत प्रदान करना है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि रीआर्म यूरोप पैकेज को 27 यूरोपीय संघ नेताओं के सामने रखा जाएगा.
कहां से आएगी इतनी बड़ी राशि
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉन डेर लेयेन ने कहा “मुझे उन खतरों की गंभीर प्रकृति का वर्णन करने की आवश्यकता नहीं है जिनका हम सामना कर रहे हैं.” वॉन डेर लेयेन द्वारा प्रस्तावित योजना के लिए अधिकतर राशि यूरोपीय संघ द्वारा बजटीय खर्च पर लगाए गए वित्तीय अनुशासन में ढील से आएगी. इससे सदस्य देशों को रक्षा पर खर्च करने में मदद मिलेगी, और उन्हें यूरोपीय संघ के नियमों के अंतर्गत रहने के लिए सामाजिक खर्च में कटौती करने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा. वेयेन ने बताया “यदि सदस्य देश अपने डिफेंस बजट में जीडीपी के औसतन 1.5 फीसदी इजाफा करते है तो इससे चार सालों की अवधि में करीब 650 अरब यूरो का राजकोषीय प्रावधान हो सकता है.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं
अमेरिका ने यूक्रेन को दिए गए हैं अत्याधुनिक हथियार
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के साथ युद्ध में अमेरिका ने यूक्रेन को कई अत्याधुनिक हथियार दिए हैं. अमेरिका ने अब तक जो हथियार दिए हैं उनमें एयर डिफेंस सिस्टम, हाई मोबिलिटी रॉकेट सिस्टम,155 एमएम होवित्जर, 105 एमएम होवित्जर, अरबाम टैंक, टी-72 बी टैंक, एमआई हेलीकॉप्टर समेत एंटी शिप मिसाइल शामिल हैं. इसके अलावा अमेरिका ने यूक्रेन को इलेक्ट्रिक उपकरण, मेडिकल इक्यूपमेंट, हथियारों के कलपुर्जे समेत कई और मदद की है. ऐसे में सबसे बड़ा साल है कि अमेरिका की भारी भरकम मदद के बिना यूक्रेन रूस का सामना कैसे कर सकता है.