Nicaragua Arrests People Cheering US Capture of Nicolas Maduro: लैटिन अमेरिका में राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल की घटनाओं ने इस क्षेत्र में मानवाधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर और भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. निकारागुआ में हाल ही में हुई गिरफ्तारी इस चिंता को और बढ़ा रही है. निकारागुआ की सरकार ने कम से कम 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि वे अमेरिकी बलों द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के समर्थन में थे या इस घटना पर खुशी जता रहे थे. निकारागुआ के राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा और उनकी पत्नी व उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो मादुरो के करीबी सहयोगी माने जाते हैं.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, मानवाधिकार पर नजर रखने वाली NGO ब्लू एंड व्हाइट मॉनिटरिंग ने कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी के बाद कम से कम 60 मनमानी गिरफ्तारियां हुई हैं. शुक्रवार तक 49 लोग बिना किसी कानूनी जानकारी के हिरासत में थे, जबकि नौ लोगों को रिहा किया गया और तीन को अस्थायी रूप से रोका गया. संगठन ने बताया कि यह दमन केवल राय व्यक्त करने, सोशल मीडिया पोस्ट या निजी तौर पर जश्न मनाने पर आधारित है सरकारी प्रचार को न दोहराने की वजह से किया गया है. यह कार्रवाइयां बिना किसी न्यायिक आदेश के की जा रही हैं.
स्टेट अलर्ट के तहत की गई कार्रवाई
निकारागुआ की स्थिति पर नजर रखने वाले अखबार कॉन्फिडेंसियल के अनुसार, ये गिरफ्तारियां “स्टेट अलर्ट” के तहत की गईं, जिसे मादुरो की गिरफ्तारी के तुरंत बाद रोसारियो मुरिलो ने लागू किया था. इस अलर्ट के बाद मोहल्लों और सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई. वहीं, अखबार ला प्रेंसा ने कहा कि ये गिरफ्तारियां अमेरिकी कार्रवाई के समर्थन में किए गए पोस्ट्स की वजह से हुईं.
ट्रंप के बयान के बाद हुई गिरफ्तारी
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कार्रवाई उस बयान के एक दिन बाद हुई, जिसमें ट्रंप ने वेनेजुएला पर दूसरी लहर की सैन्य कार्रवाई रद्द करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि कराकस प्रशासन अमेरिका के साथ तेल ढांचे को लेकर सहयोग कर रहा है और राजनीतिक कैदियों को रिहा कर रहा है. हालांकि, ट्रंप ने इस कथित सैन्य योजना का विस्तार नहीं बताया, लेकिन यह स्पष्ट किया कि कैरेबियन में अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी बनी रहेगी, जिससे जरूरत पड़ने पर वेनेजुएला पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
मादुरो पर ड्रग तस्करी और हथियार रखने का आरोप
इस साल की शुरुआत में, 3 जनवरी को निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को वेनेजुएला की राजधानी कराकस से गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले जाया गया था. वहां उन पर ड्रग और हथियारों से जुड़े मामलों में मुकदमा चल रहा है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल भंडारों पर नियंत्रण का दावा किया और उनसे लाभ उठाने की योजना बनाई.
ये भी पढ़ें:-
खौफ का नंगा नाच, इस देश के बीच पर लटकाए 5 मानव सिर, साथ मिली खूनी चेतावनी

