Ecuador 5 Human Heads Found Hanging on Puerto Lopez Beach: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर एक बार फिर क्रूर हिंसा की भयावह तस्वीर के कारण सुर्खियों में है. ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ जूझ रहे इस देश में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला दक्षिण-पश्चिमी तट से सामने आया है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है, बल्कि सरकार की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इक्वाडोर की पुलिस ने रविवार को बताया कि देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित एक समुद्र तट पर रस्सियों से लटकाए गए पांच मानव सिर बरामद किए गए हैं. यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब देश ड्रग तस्करी से जुड़ी हिंसा की गंभीर लहर से जूझ रहा है. यह भयावह दृश्य मैनाबी प्रांत के छोटे मछली पकड़ने वाले बंदरगाह शहर पुएर्तो लोपेज में देखा गया.
इक्वाडोर के मीडिया में प्रकाशित तस्वीरों में समुद्र तट पर लकड़ी के खंभों से बंधी रस्सियों पर लटकते कटे हुए सिर दिखाई दिए. इनके पास एक चेतावनी बोर्ड भी रखा गया था, जो कथित तौर पर मछुआरों से वसूली करने वालों को संबोधित था. इस संदेश को आपराधिक गिरोहों के बीच शक्ति प्रदर्शन और दहशत फैलाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना आपराधिक गिरोहों के बीच चल रहे संघर्ष का नतीजा है. अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल से जुड़े नेटवर्क सक्रिय हैं. ये गिरोह मछुआरों और उनकी छोटी नौकाओं का इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी के लिए करते हैं. ड्रग तस्करी के रास्तों और इलाकों पर कब्जे को लेकर मैनाबी प्रांत लंबे समय से हिंसा की चपेट में है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने मैनाबी सहित देश के नौ प्रांतों में आपातकाल लागू कर रखा है. इस आपातकाल के तहत पुलिस और सुरक्षा बलों को अतिरिक्त अधिकार दिए गए हैं और कुछ नागरिक अधिकारों पर अस्थायी रोक लगाई गई है, खासकर तटीय इलाकों में. पुलिस ने बताया कि पुएर्तो लोपेज में निगरानी और नियंत्रण अभियान तेज कर दिए गए हैं.
इक्वाडोर में रहा है हिंसा का इतिहास
गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले पुएर्तो लोपेज में हुए एक नरसंहार में छह लोगों की मौत हो गई थी. इसके महज तीन दिन बाद मैनाबी के ही मंता शहर में हुए एक अन्य सशस्त्र हमले में भी छह लोगों की जान चली गई थी. इन घटनाओं ने पूरे प्रांत में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. इक्वाडोर पिछले चार वर्षों से लगातार हिंसा की गिरफ्त में है. कोलंबिया की उत्तरी सीमा और पेरू की दक्षिणी सीमा से आने वाले ड्रग्स के भंडारण और वितरण का प्रमुख केंद्र बनने के बाद देश में संगठित अपराध तेजी से बढ़ा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2025 इक्वाडोर का अब तक का सबसे हिंसक साल रहा है, जिसमें 9,000 से अधिक हत्याएं दर्ज की गईं. यह आंकड़ा 2023 के 8,248 मौतों के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गया है.
ये भी पढ़ें:-
‘अब न तेल मिलेगा, न पैसा!’ वेनेजुएला ऑपरेशन के बाद ट्रंप ने क्यूबा को दी खुली धमकी
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ भारी प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे, जानें पूरा मामला

