Trump Cuba Warning: लैटिन अमेरिका की सियासत इन दिनों तेज उबाल पर है. पहले अमेरिका ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई की, फिर उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को खुली चेतावनी दे दी. ट्रंप का कहना है कि क्यूबा अब पुराने सहारे पर नहीं टिक पाएगा और उसे अमेरिका से बात करनी होगी.
यह पूरा मामला वेनेजुएला, क्यूबा और अमेरिका के रिश्तों को एक नए मोड़ पर ले जाता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को क्यूबा से कहा कि वह अमेरिका से डील कर ले, और वह भी जल्दी. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर क्यूबा ने ऐसा नहीं किया, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. ट्रंप के मुताबिक, अब वह दौर खत्म हो गया है जब क्यूबा को वेनेजुएला से बिना रुके मदद मिलती थी.
Trump Cuba Warning in Hindi: अब क्यूबा को न तेल मिलेगा, न पैसा
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि क्यूबा को मिलने वाला वेनेजुएला का तेल और आर्थिक मदद अब पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. ट्रंप के अनुसार, क्यूबा कई सालों तक वेनेजुएला से मिलने वाले तेल और पैसों पर टिका रहा, लेकिन अब यह सब खत्म होने वाला है.
उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि क्यूबा को अब तेल या पैसा कुछ भी नहीं मिलेगा-जीरो. ट्रंप ने क्यूबा के नेताओं को सलाह दी कि वे समय रहते अमेरिका से बातचीत कर लें. उनके मुताबिक, यह मामला तुरंत का है और देरी करने पर क्यूबा की हालत और बिगड़ सकती है. ट्रंप ने कहा कि क्यूबा को अब फैसला लेना होगा कि वह किस रास्ते पर जाना चाहता है.
वेनेजुएला में क्या हुआ था?
यह पूरी चेतावनी उस अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद आई है, जो इस महीने वेनेजुएला में की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, इस ऑपरेशन में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर अमेरिका ले जाया गया. ट्रंप का दावा है कि इस कार्रवाई के बाद मादुरो सरकार का असर खत्म हो गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला पहले जिन लोगों के भरोसे था, वे सिर्फ डर और वसूली से काम करते थे. उनके अनुसार, अब वेनेजुएला को किसी और की जरूरत नहीं है, क्योंकि अमेरिका उसकी सुरक्षा करेगा. ट्रंप ने दावा किया कि दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अब वेनेजुएला के साथ खड़ी है. (Trump Cuba Warning After Venezuela Operation in Hindi)
क्यूबा का पलटवार, अमेरिका पर लगाए गंभीर आरोप
इस पूरे मामले पर क्यूबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज़-कनेल ने अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की कड़ी निंदा की. हवाना में अमेरिकी दूतावास के सामने हुई एक रैली में उन्होंने कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर अंतरराष्ट्रीय नियमों को तोड़ा है.
क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा कि किसी देश के राष्ट्रपति को पकड़ना और उसकी सरकार को हटाने की कोशिश करना “सरकारी आतंक” जैसा है. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया और दुनिया के देशों से अपील की कि वे इस कार्रवाई पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका ने ईरान में दखल दिया तो US बेस बनेंगे निशाना, ईरानी संसद स्पीकर ने ट्रंप को चेताया
US Iran Conflict: अमेरिका कर सकता है ईरान पर हमला, इजराइल हाई अलर्ट पर, प्रदर्शन जारी

