26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया का वह कौन सा देश जहां एक पुरुष की 4 पत्नियां? भारत का पड़ोसी भी शामिल

Men Marry Four Times In Which Country of World: दुनिया के किस देश में पुरूष एक से ज्यादा शादियां करते है? आइए जानते हैं.

Men Marry Four Times In Which Country of World: भारत में एक से अधिक विवाह करना कानूनन वैध नहीं है. यदि कोई व्यक्ति अपनी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करता है, तो यह भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध माना जाता है. हालांकि, सामाजिक स्तर पर अब भी कई उदाहरण मिलते हैं जहां पुरुषों की एक से ज्यादा पत्नियां होती हैं. महाराष्ट्र में कभी “वॉटर वाइफ्स” की प्रथा चलन में थी, जहां पानी की कमी के कारण पुरुष कई विवाह करते थे. मुस्लिम समुदाय में शरिया कानून के तहत चार विवाह की अनुमति है, परंतु यह भी कुछ शर्तों पर आधारित है. भारत में अब इस प्रथा पर काफी हद तक रोक लग चुकी है. वहीं, दुनिया के कई देशों में बहुविवाह को कानूनी मान्यता प्राप्त है. 

अब अगर हम उन देशों की बात करें जहां एक से अधिक विवाह को पूरी तरह से कानूनी मान्यता प्राप्त है, तो दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां बहुविवाह एक आम सामाजिक व्यवस्था है. ऐसे कुछ देशों में यह परंपरा के रूप में कायम है, तो कहीं धार्मिक कानूनों की वजह से यह प्रथा मान्य है.

1. नाइजीरिया

नाइजीरिया में बहुविवाह काफी आम है. यहां के कई समुदायों में इसे सामाजिक रूप से स्वीकार किया जाता है. शरिया कानून के अंतर्गत यहां पुरुष एक से अधिक विवाह कर सकते हैं. हालांकि, सिविल मैरिज के अंतर्गत ऐसी शादियों को वह दर्जा नहीं मिलता, लेकिन फिर भी समाज में यह प्रथा जीवित है.

2. ईरान

ईरान में एक पुरुष को चार तक पत्नियां रखने की अनुमति है. हालांकि, इसके लिए उसे कोर्ट की अनुमति लेनी होती है और कुछ शर्तें भी पूरी करनी होती हैं. यहां महिलाओं के अधिकार सीमित हैं, और बहुविवाह को धार्मिक रूप से स्वीकृति प्राप्त है.

Men Marry Four Times
सांकेतिक फोटो

3. अल्जीरिया

हाल ही में अल्जीरिया में पारिवारिक कानून में संशोधन किया गया, जिससे बहुविवाह थोड़ा कठिन हो गया है. अब भी वहां की लगभग 3% जनसंख्या इस परंपरा को मानती है और चार शादियां करना कानूनी रूप से संभव है.

इसे भी पढ़ें: इंडियन आर्मी ने चीन के 2 सैनिकों को पकड़ा, मुंह में दबाए थे ग्रेनेड बम, देखें वीडियो

4. पाकिस्तान

पाकिस्तान में भी शरिया कानून प्रभावी है. यहां पुरुष चार तक शादियां कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहली पत्नी की अनुमति अनिवार्य है. 1961 का फैमिली लॉ इस प्रक्रिया को नियमित करता है.

5. कतर

कतर में भी शरिया कानून लागू है और बहुविवाह यहां अवैध नहीं है. लेकिन अब कतर की महिलाएं जागरूक हो रही हैं और कई बार शादी के अनुबंध में इस पर पाबंदी लगाने की शर्त शामिल करती हैं.

6. चैड

यह एक ऐसा देश है जहां सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि ईसाई समुदाय भी बहुविवाह को मान्यता देता है. यहां करीब एक-तिहाई विवाहित महिलाएं बहुविवाह की समर्थक हैं. समाज इसे स्वीकार करता है और यह कानूनी रूप से मान्य है.

Image 176
सांकेतिक फोटो

7. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

UAE में बहुविवाह एक स्थापित परंपरा है और इसे कई बार सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक भी माना जाता है. खासतौर पर शाही परिवारों में यह काफी आम है.

इसे भी पढ़ें: किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा छोड़ रहे अपना मजहब? हिंदू या मुसलमान

8. कैमरून

कैमरून में एक पुरुष जितनी चाहे उतनी शादियां कर सकता है. यहां इसके लिए कोई कानूनी सीमा नहीं है. यहां यह एक सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय माना जाता है और स्थानीय प्रथाओं के अनुसार यह पूरी तरह वैध है.

9. अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में भी एक पुरुष को चार तक पत्नियां रखने की छूट है. इसे सामाजिक या कानूनी तौर पर गलत नहीं माना जाता, बल्कि यह यहां की परंपरा का हिस्सा है.

इन सभी उदाहरणों से यह स्पष्ट होता है कि दुनिया के अलग-अलग देशों में बहुविवाह को लेकर अलग-अलग नियम और सामाजिक दृष्टिकोण हैं. जहां भारत जैसे देश में इसे कानूनन अपराध माना जाता है, वहीं कई देशों में यह आज भी कानूनी और सामाजिक रूप से स्वीकार्य है. यह विषय महिला अधिकारों, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता जैसे मुद्दों से जुड़ा हुआ है और इस पर वैश्विक स्तर पर लगातार चर्चा होती रही है.

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, BCCI ने इन 18 खिलाड़ियों को दिया मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel