Italian Village Welcomes First Baby: क्या कभी आपने किसी ऐसे गांव के बारे में सुना है जहां सिर्फ 20 लोग रहते हैं? भारत जैसै देश में जहां किसी जॉइंट फैमिली में भी 20 से ज्यादा लोग रहते हैं वहां ऐसी खबरें सुनने में नामुमकिन लगती है. लेकिन ऐसी ही एक खबर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जहां इटली के एक गांव में, जहां इंसानों से ज्यादा बिल्लीयां रहती है वहां पहली बार किसी बच्चे की किलकारी गूंजी है.
दशकों बाद गूंजी बच्चे की किलकारी (Italy Village Welcomes First baby)
दरअसल इटली के एक छोटे से पहाड़ी गांव पगलियारा देई मारसी (Pagliara dei Marsi) में 30 सालों में पहली बार किसी बच्चे का जन्म हुआ है. पहाड़ों के बीच बसे इस छोटे से गांव में बढ़ते समय के साथ आबादी भी कम होती गई. इस गांव के युवा शहरों की ओर पलायन कर गए, स्कूल बंद पड़ गए और गांव की सड़कों में इंसानों से ज्यादा बिल्लियां नजर आने लगी. इस गांव की ऐसी हालात हो गई की यहां कई दशकों से किसी बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्ची की तस्वीर सामने आई जिसके बाद यह खबर फिर से चर्चा में आई थी.
30 साल बाद हुआ बच्चे का जन्म
मार्च 2025 में इस गांव में पहली बार खुशियों ने दस्तक दी जहां इस गांव में 30 सालों बाद पहली बार किसी बच्चे की किलकारी गूंजी. इस खबर के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल था. गांव के बड़े बुजुर्गों में खुशियों में डूबे थे क्योंकि उन्होंने इस तरह की खुशी देखने की उम्मीद छोड़ दी थी.इस नन्हीं परी का नाम लारा रख लिया गया. लारा की मां की उम्र 42 साल और पिता की उम्र 56 साल है. लारा के जन्म के बाद से इस गांव की कुल आबादी 20 हो गई है. इस बच्चे के बपतिस्मा समारोह में पूरा गांव मौजूद था जिसने इस पल को और भी खास बना दिया.
इंसानों से ज्यादा बिल्लियां रहती हैं
इस गांव की सड़के इतनी खाली है कि यहां इंसानों से ज्यादा बिल्लियां नजर आती हैं. साथी ही लारा के जन्म के बाद हुए बपतिस्मा समारोह में भी गांव वालों के साथ बिल्लियां भी शामिल हुई थी. इस गांव में बिल्लियां बड़ी ही आजादी के साथ लोगों के घरों में जाती है और उनके साथ ही रहती हैं.
सोशल मीडिया पर छाई खबर
हालांकि लारा का जन्म मार्च में ही हुआ है जहां ये खुशी सिर्फ गांव तक सिमीत थी लेकिन अब अचानक यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. कुछ समय बाद लारा की मां चिंजिया त्राबुक्को ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें और भावुक पोस्ट साझा किया. इन तस्वीरों को बाद में अलग अलग सोशल मीडिया पेज और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में शेयर होने लग गई. इस खबर को जानने के बाद लोग भी खूब हैरान हुए कि ऐसा सच में कोई गांव है जहां सिर्फ 20 लोगों की आबादी है और 30 सालों में पहली बार किसी बच्चे ने जन्म लिया है.
इटली के डेमोग्राफिक गिरावट ने लोगों का ध्यान खींचा ( Lower Fertility Rates In Italy)
इस खबर के सामने आने के बाद से इटली में आए इस डेमोग्राफिक गिरावट ने लोगों का ध्यान खींचा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इटली में पिछले कुछ सालों से जन्म दर (Birth Rate) लगातार गिर रही है. साल 2024 में इस देश में बच्चे के जन्म लेने की संख्या कम रही और प्रजनन दर (Fertility Rate) 1.18 तक सिमट कर रह गई. यह दिखाता है कि कैसे इटली में बुजुर्गों की आबादी तेजी से बढ़ रही है और गांव- कस्बे धीरे-धीरे सिकुड़ते जा रहे हैं. इसी वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी दबाव बनता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ईसाई होकर भी मूंछ क्यों नहीं रखते थे अब्राहम लिंकन? बच्ची का लेटर, दाढ़ी और जान बचाने का अनोखा किस्सा
यह भी पढ़ें: हवाई जहाज नहीं ट्रेन, सिर्फ 85 मिनट में पटना से दिल्ली! चीन ने बनाई दुनिया की सबसे तेज रेलगाड़ी

