16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनाडा में भारतीय फिल्मोंं की स्क्रीनिंग बंद, दो बार निशाना बना एक सिनेमा हॉल, कौन है इस घटना के पीछे?

Indian Film screening closed in Canada: कनाडा के ओंटारियो में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग करने वाले एक थिएटर पर दो बार हमला किया गया. पहला हमला 25 सितंबर को हुआ जबकि दूसरा 2-3 अक्टूबर को. इस हमले के पीछे खालिस्तानियों के होने का शक जताया जा रहा है. थिएटर ने इसके पीछे भारतीय फिल्मों को बताया, साथ ही दो इंडियन फिल्म्स की स्क्रीनिंग रोक दी है.

Indian Film screening closed in Canada: भारतीय फिल्मों से क्या दुश्मनी है? कनाडा में एक मूवी थिएटर पर दो बार हमला किया गया. इस वजह से उत्तरी अमेरिकी देश के ओंटारियो प्रांत में मूवी थिएटर ने भारतीय फिल्मों के कई शो रद्द कर दिए हैं. दो हफ्तों में यह आगजनी और फायरिंग हमलों की यह दूसरी घटना है. 2-3 अक्टूबर को केवल फायरिंग नहीं की गई बल्कि पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना भी सामने आई है. ये हमले किसने किए इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है, हालांकि इसका शक खालिस्तानियों पर ही जा रहा है. ओकविल स्थित Film.ca Cinemas के अधिकारियों ने इन हमलों को दक्षिण एशियाई फिल्मों की स्क्रीनिंग से जोड़ते हुए भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग हटा दीं.

इस थिएटर पर पहला हमला 25 सितंबर को सुबह करीब 5:20 बजे हुआ था. तब हैल्टन पुलिस के मुताबिक, दो संदिग्धों ने लाल गैस कनस्तरों के जरिए ज्वलनशील तरल पदार्थ का इस्तेमाल कर थिएटर के मुख्य द्वार पर आग लगाने की कोशिश की थी. आग थिएटर की बाहरी दीवार तक सीमित रही, जिससे कोई विशेष नुकसान नहीं  हुआ. दूसरा हमला एक हफ्ते बाद, 2 अक्टूबर को हुआ, जब रात 1:50 बजे थिएटर के प्रवेश द्वार पर कई गोलियां चलाईं गईं. पुलिस ने संदिग्ध को गहरे रंग की त्वचा वाला, भारी शरीर वाला पुरुष बताया है, जिसने पूरे काले कपड़े और काला फेस मास्क पहना था. जांचकर्ताओं का मानना है कि दोनों हमले जानबूझकर किए गए थे. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी रखने वाले लोगों से डिस्ट्रिक्ट क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशंस ब्यूरो से संपर्क करने की अपील की.

Film.ca ने सोशल मीडिया पर पहली घटना का एक सीसीटीवी फुटेज साझा किया. जिसमें एक ग्रे रंग की एसयूवी रात करीब 2 बजे आती दिखती है. एक हुडी पहना व्यक्ति थिएटर के प्रवेश द्वार का मुआयना करता है और फिर गाड़ी लेकर चला जाता है. वही एसयूवी दोबारा पार्किंग में लौटी. सुबह करीब 5:15 बजे एक सफेद एसयूवी आती दिखी. इसके बाद दो लोग लाल कनस्तरों से तरल पदार्थ गिराते और फिर माचिस जलाकर जमीन पर फेंकते नजर आते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों  का कहना है कि इन हमलों का संबंध इलाके में सक्रिय खालिस्तानी चरमपंथियों से हो सकता है, लेकिन हैल्टन पुलिस ने अभी तक मकसद के बारे में कुछ नहीं कहा है. हालांकि, अतीत में ओकविल के एक मंदिर को खालिस्तानी धमकियां मिली थीं, लेकिन इस मामले में उनकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है.

थिएटर की प्रतिक्रिया

Film.ca के सीईओ जेफ नोल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि इन हमलों का संबंध थिएटर में दक्षिण एशियाई फिल्मों की स्क्रीनिंग से है. उन्होंने कहा, “हम वही फिल्म दिखाएंगे, जिसे हम दिखाना चाहें, जब चाहें,” और यह भी कहा कि थिएटर दक्षिण एशियाई फिल्मों की स्क्रीनिंग जारी रखेगा. हालांकि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम धमकियों के आगे झुकना नहीं चाहते, लेकिन स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि हमें अपने समुदाय की सुरक्षा के लिए हर एहतियात उठाना जरूरी है. 

थिएटर ने कहा कि हिंसक हमलों के कारण वे ऋषभ शेट्टी की कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 और पवन कल्याण की दे कॉल हिम ओजी की स्क्रीनिंग वापस ले रहे हैं. थिएटर की वेबसाइट पर अब किसी भी दक्षिण एशियाई फिल्म की लिस्टिंग नहीं है.

Film.ca Cinemas पर लगातार हुए हमलों के बाद कनाडा के एक अन्य थिएटर York Cinemas ने भी भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी. थिएटर प्रशासन ने एक बयान में कहा कि हालिया घटनाओं के कारण, हम अगली सूचना तक भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे. यह फैसला हमारे कर्मचारियों और मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

ये भी पढ़ें:-

New York Plane Collide: अमेरिका में विमान हादसा, आपस में टकराए दो विमान, एक प्लेन का टूटा विंग, देखें वीडियो 

युद्ध रुकवाने के लिए नोबेल मांग रहे डोनाल्ड ट्रंप, पीठ पीछे उड़ रही खिल्ली, मैक्रों के सामने इस बात पर खूब लगे ठहाके 

रूस पेपर टाइगर! तो नाटो क्या है? पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया करारा जवाब, एक-एक धमकी पर दी सख्त चेतावनी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel