21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New York Plane Collide: अमेरिका में विमान हादसा, आपस में टकराए दो विमान, एक प्लेन का टूटा विंग, देखें वीडियो

New York Plane Collide: अमेरिका के न्यूयॉर्क में ला गार्डिया एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में डेल्टा एयरलाइन के एक प्लेन का विंग टूटकर अलग हो गया. इस घटना में केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है.

New York Plane Collide: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के न्यूयॉर्क में ला गार्डिया एयरपोर्ट पर बुधवार को दो विमानों के बीच टक्कर हो गई. इससे एक विमान का पंख टूटकर अलग हो गया. यह घटना दोनों विमानों के टैक्सी करते समय हुई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रनवे पर इमरजेंसी गाड़ियों को देखा जा सकता है, साथ ही जेट के पंख को हुआ नुकसान भी दिख रहा है. यह हादसा स्थाानीय समयानुसार तकरबीन 9.56 बजे हुआ. 

ये दोनों विमान डेल्टा एयरलाइंस वाणिज्यिक विमान हैं.  एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ऑडियो के अनुसार, टैक्सी करते समय एक विमान की नाक दूसरे विमान के दाहिने पंख से टकरा गई. एक विमान वर्जीनिया के रोआनोक के लिए उड़ान भरने जा रहा था, जबकि दूसरी ओर से उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट से विमान रनवे पर लौट रहा था. इसी दौरान दोनों विमानों की टैक्सी करते समय टक्कर हो गई. पायलटों ने अपनी विंडशील्ड को नुकसान होने की सूचना दी, ATC ऑडियो में यह जानकारी सामने आई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल होने की सूचना है.

पायलटों ने इसे संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन हादसे के टाल नहीं सके. इस घटना के बाद यात्रियों के बीच दहशत फैल गई. लोग सीटों से उठकर हालात के बारे में पूछने लगे. सीबीसी न्यूज के एक प्रोड्यूसर हादसे के वक्त घटना स्थल पर मौजूद थे. उन्होने बताया कि लोग डर के मारे खड़े हो गए, हालांकि राहत की बात रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पुहंची, केवल एक यात्री घायल हुआ था, जिसे अस्पताल ले जाया गया. 

इस घटना पर डेल्टा एयरलाइंस ने खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यह हादसा ला गार्डिया एयरपोर्ट पर हाल के महीनों में हुई घटनाओं में नया जुड़ाव है. इसने सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. इसी साल मार्च में भी एक डेल्टा विमान का पंख लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे से टकरा गया था, जिसके बाद गो-अराउंड करना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें:-

युद्ध रुकवाने के लिए नोबेल मांग रहे डोनाल्ड ट्रंप, पीठ पीछे उड़ रही खिल्ली, मैक्रों के सामने इस बात पर खूब लगे ठहाके 

रूस पेपर टाइगर! तो नाटो क्या है? पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया करारा जवाब, एक-एक धमकी पर दी सख्त चेतावनी

आसमानी आतंक के दहशत में पूरा यूरोप, अब जर्मनी म्यूनिख एयरपोर्ट पर दिखा ड्रोन, आनन-फानन में उठाया ये कदम

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel