12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटरनेट यूजर्स में भारत का दबदबा कायम, जापान अमेरिका को छोड़ा पीछे

Top Ten Countries By Internet Users: इस साल दुनिया की करीब 73% आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है. यह आंकड़ा 2024 में करीब 71% था, यानी इस साल इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है.

Top Ten Countries By Internet Users: आज दुनिया भर में 5.6 अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस डाटा के आधार पर आज लगभग 69% आबादी ऑनलाइन है, जिनके पास इंटरनेट की सुविधाएं उपलब्ध है और आसानी से विश्व में किसी के साथ भी जुड़ सकते हैं. पिछले कुछ सालों में जिस हिसाब से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ी है, इंटरनेट यूजर्स भी तेजी से बढ़ रहे है. ऐसे में आइए जानते हैं 2025 में दुनिया में किस देश में सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है.

73% आबादी इंटरनेट पर है (Top Internet Users)

 इस साल दुनिया की करीब 73% आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है. यह आंकड़ा 2024 में करीब 71% था, यानी इस साल इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. हालांकि इस सब के बावजूद भी आज भी दुनिया की एक चौथाई आबादी ऑफलाइन है. आय के अंतर के हिसाब से तो अंतर और भी गहरा हो जाता है. 

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू (World Population Review) की एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा आय वाले देशों में 94% लोग इंटरनेट पर हैं, जबकि कम या न्यूनतम आय वाले लोग देशों में सिर्फ 23 प्रतिशत है. लेकिन चीन और भारत, ये दो देश इंटरनेट के उपयोग करने में सबसे आगे है.इसके बाद यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका जैसे पश्चिमी देशों में 90% से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. भारत और चीन जैसे देशों में इंटरनेट का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. आने वाले समय में यहां इंटरनेट यूजर्स की संख्या और भी बढ़ेगी और आबादी का बड़ा हिस्सा इंटरनेट से जुड़ जाएगा. 

 तीसरे नंबर पर अमेरिका (America Ranks Third in list)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिका है जहां लगभग हर व्यक्ति ही इंटरनेट इस्तेमाल करता है. यह कुल 32 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं और यहां इसका उपयोग 93 प्रतिशत से भी ज्यादा है, यह पूरे देश की मजबूत डिजिटल व्यवस्था को दिखाता है. इसके बाद चौथे नंबर पर इंडोनेशिया का नाम है जहां करीब 21 करोड़ इंटरनेट यूजर है, जहां 69% आबादी के पास इंटेरनेट की सुविधा उपलब्ध है. मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया की वजह से डिजिटल ग्रोथ भी तेजी से बढ़ रहा है.

भारत चीन क्यों है सबसे आगे?

इस रिपोर्ट के अनुसार किसी भी देश में इंटरनेट यूजर्स की कुल संख्या वहां की आबादी पर भी निर्भर करती है इसके लिए इंटरनेट स्पीड से ज्यादा वहां की आबादी मायने रखती है. यही कारण है कि बड़ी आबादी वाले देश जैसे भारत और चीन इस लिस्ट में ऊपर है. इस रैंकिंग में ऊपर आने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि यहां पूरी की पूरी आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर चीन में हैं लेकिन वहां की कुल आबादी में से सिर्फ करीब 77% लोग ही इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं. साथ ही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत का नाम हैं लेकिन यहां भी कुल आबादी का लगभग 66% हिस्सा ऑफलाइन है. खास बात है कि चीन और भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग टॉप के 10-15 देशों से भी अधिक है.

 ब्राजिल में 18 करोड़ इंटरनेट यूजर

टॉप 5 में ब्राजिल का भी नाम है जहां कुल 18 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इस देश की 84 % आबादी इंटरनेट से जुड़ी हुई है. इसके बाद रूस में 13 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो वहीं सातवें नंबर पर पाकिस्तान है जहां करीब 11 करोड़ इंटरनेट यूजर्स है जो पूरे आबादी का सिर्फ 27% हिस्सा है. इतनी कम संख्या में लोगों का इंटरनेट से जुड़ाव उस देश में डिजिटल सुविधाओं की कमी को भी दर्शाता है.

8वें नंबर पर जापान (Worlds Top Countries By Internet User)

इसके बाद आंठवे, नौवें और दसवें नंबर पर मैक्सिको, जापान और नाइजेरिया है. मैक्सिको में 11 करोड़ लोग डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं जो इस देश की आबादी के हिसाब से बहुत बड़ी संख्या है. जापान टेक्नोलॉजी और डेवेलपमेंट के मामले में बहुत ही आगे है. इस देश में 10 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और यहां 87% लोगों तक इंटरनेट की सुविधाएं उपलब्ध है. वहीं दसवे नंबर पर अफ्रिकी देश नाइजेरिया है जहां कुल 10 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर्स हैं लेकिन यह संख्या वहां कि कुल आबादी के हिसाब से सिर्फ 39% ही है. 

अफ्रीकी देश अब भी पीछे

इस रिपोर्ट के अनुसार अफ्रीकी देश अब भी बहुत पीछे है. टॉप 10 की श्रेणी में सिर्फ एक देश नाइजेरिया है. जहां बाकी देश लगातार तरक्की की ओर बढ़ रहे हैं और टेक्नोलॉजी में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं, वहीं अफ्रीका अब भी इस दौड़ में बहुत पीछे हैं. टॉप 20 इंटरनेट यूजर्स में भी सिर्फ दो अफ्रीकी देश है जिसका मुख्य कारण कमजोर नेटवर्क, महंगा इंटरनेट और डिजिटल संसाधनों की कमी है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां रहते हैं सबसे छोटे कद के लोग, इस नंबर पर है भारत

यह भी पढ़ें: एप्स से पति किराए पर! इस देश की महिलाएं कर रही हैं ऐसा, सच जानकर आप रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: African Penguins: अफ्रीका में भूख से तड़पकर मरे 60000 से ज्यादा पेंग्विन, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

 

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel