Worlds Shortest People Countries: आप सभी जानते हैं कि क्षेत्रफल के मामले में रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है तो वहीं वेटिकन सिटी को दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है. दुनिया भर में ऐसे कई देश हैं जो अपनी किसी एक खूबी के वजह से मशहूर होते हैं, जैसे कि पोलैंड, कोलंबिया और ग्रीस जैसे देशों को सबसे खूबसूरत महिलाओं का देश भी कहा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे देश के बारे में सुना है जो सबसे छोटे कद वाले लोगों का देश के नाम से जाना जाता हो? तो ऐसे में आइए जानते हैं 5 ऐसे देश के बारे में जिसे दुनिया के सबसे छोटे कद के इंसानों के लिए जाना जाता है. इन देशों को बौनों का देश भी कहा जाता है.
पहले स्थान पर है तिमोर लेस्ते (Dwarf People Country)
साउथ ईस्ट एशिया में मौजूद तिमोर लेस्ते जो इंडोनेशिया और श्रीलंका की तरह ही एक द्दिप देश है, इसे दुनिया भर में सबसे छोटे कद के लोगों वाला देश भी कहा जाता है. इस देश में लोगों की औसतन लंबाई 160 सेंटीमीटर से भी कम है. यहां पुरुषों की औसतन लंबाई 159 सेंटीमीटर है तो वहीं महिलाओं की लंबाई करीब 151 सेंटीमीटर है.
लाओस (Worlds Shortest People Countries)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है साउथ ईस्ट एशिया का देश लाओस जहां लोगों की औसतन लंबाई 157.94 सेंटीमीटर है. जेनेटिक्स और कुपोषण जैसे कारण शरीर के विकास को प्रभावित करते हैं. इस देश के लोगों के छोटे कद होने की यह भी एक मुख्य वजह हो सकती है.
मेडागास्कर
दुनिया भर में छोटे कद के लोगों के देश में यह देश तीसरे स्थान पर है. मेडागास्कर में लोगों की औसतन लंबाई 156 सेंटीमीटर होती है जो करीब 5 फीट 1 इंच है. इस देश में पुरुषों की लंबाई 161 सेंटीमीटर है तो वहीं महिलाओं की लंबाई 151 सेंटीमीटर है.
ग्वाटेमाला
अमेरिका में स्थित ग्वाटेमाला विश्व स्तर सबसे कम हाइट वाले लोगें में चौथे स्थान पर आता है. इस देश में पुरुषों की औसतन लंबाई 163 सेंटीमीटर है तो वहीं महिलाओं कि हाइट 149 सेंटीमीटर है. साथ ही ग्वाटेमाला को दुनिया का छठा सबसे कुपोषण से पीड़ित देश है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है.
फिलीपींस
इस लिस्ट में फिलीपींस पांचवे और आखिरी स्थान पर है जहां पुरुषों कि औसत लंबाई 163 सेंटीमीटर है और महिलाओं की लंबाई 149 सेंटीमीटर है जो करीब 4 फीट 10 इंच होती है.
भारत की क्या है स्थिति?
बिजनेस इंसाइडर कि रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में भारत 14वें स्थान पर हैं जहां लोगों की औसतन लंबाई 158 सेंटीमीटर (5 फीट 2.5 इंच) है. भारत में पुरुषों की लंबाई 164 सेंटीमीटर है तो वहीं महिलाओं की लंबाई 152 सेंटीमीटर (5 फीट) है. हालांकि व्यक्ति का कद जितना उसके जेनेटिक्स पर निर्भर करता है उससे कहीं ज्यादा संतुलित आहार और सही खानपान पर करता है.
यह भी पढ़ें: एप्स से पति किराए पर! इस देश की महिलाएं कर रही हैं ऐसा, सच जानकर आप रह जाएंगे हैरान
African Penguins: अफ्रीका में भूख से तड़पकर मरे 60000 से ज्यादा पेंग्विन, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

