12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रीनलैंड में तैनात होंगे सैनिक, युद्धपोत और विमान; अमेरिका की धमकी के बाद यूरोप ने बढ़ाई तैयारियां

Greenland Deployment: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी के बाद यूरोप भी हरकत में आया है. ब्रिटेन जर्मनी और फ्रांस के साथ मिलकर ग्रीनलैंड में सैनिक, युद्धपोत और विमान तैनात करने की तैयारी कर रहा है. ट्रंप ग्रीनलैंड के लोगों को पैसे देकर भी खरीदने की योजना बना रहे हैं. ग्रीनलैंड रणनीतिक रूप से बेहद अहम है और यह भू-राजनीतिक टकराव का नया केंद्र बनता दिख रहा है.

Greenland Deployment: दुनिया की बड़ी ताकतों के बीच ग्रीनलैंड को लेकर खींचतान तेज होती दिख रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद अब यूरोप भी हरकत में आ गया है. ग्रीनलैंड खुद-शासित इलाका है, लेकिन कानूनी तौर पर डेनमार्क का हिस्सा है. ट्रंप ने इसे जबरन अपने कब्जे में लेने तक की बात कह दी थी, जिससे यूरोप को सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई है.

Greenland Deployment in Hindi: ब्रिटेन की तैयारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन अब अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर ग्रीनलैंड में सेना भेजने की तैयारी कर रहा है. जानकारों का मानना है कि यूरोपीय देशों का मकसद यह है कि ग्रीनलैंड को सुरक्षित दिखाकर ट्रंप को यह संदेश दिया जाए कि अब वहां अमेरिकी दखल की जरूरत नहीं. इसी रणनीति के तहत ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. योजना के अनुसार ब्रिटिश सैनिक, युद्धपोत और विमान ग्रीनलैंड में तैनात किए जा सकते हैं ताकि रूस या चीन कोई हरकत न कर सके. (Europe Troops Warships Aircraft After US Threat in Hindi)

रूस और चीन का खतरा

ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ के सूत्र ने कहा कि रूस की बढ़ती आक्रामकता को रोकना जरूरी है और यूरो-अटलांटिक सुरक्षा मजबूत करनी होगी. सूत्र ने यह भी बताया कि NATO में इस पर चर्चा चल रही है और ब्रिटेन किसी भी कदम को NATO से अलग नहीं उठाएगा. ब्रिटेन हमेशा की तरह अपने राष्ट्रीय हित और नागरिकों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखेगा.

ट्रंप का ग्रीनलैंड खरीदने का प्लान

दूसरी तरफ ट्रंप ने ग्रीनलैंड को खरीदने की भी पेशकश की है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका हर ग्रीनलैंड निवासी को 10,000 डॉलर से 100,000 डॉलर तक देने की सोच रहा है. इस योजना की कुल लागत लगभग $6 अरब डॉलर होगी और ग्रीनलैंड की आबादी लगभग 57,000 लोग है. सीधे शब्दों में कहें तो, पैसे देकर इलाका अपने साथ जोड़ने का प्लान है. ट्रंप ने खुलकर कहा कि हम ग्रीनलैंड पर कुछ न कुछ करेंगे, चाहे उन्हें पसंद हो या नहीं. मैं सौदे से करना चाहता हूं, आसान तरीके से. लेकिन अगर आसान तरीका नहीं चला, तो मुश्किल तरीका अपनाएंगे. हम रूस या चीन को ग्रीनलैंड पर कब्जा करने नहीं देंगे.

ग्रीनलैंड की रणनीतिक अहमियत

असल में ग्रीनलैंड सिर्फ बर्फ का टुकड़ा नहीं है. यह इलाका रणनीतिक रूप से बेहद अहम है, आर्कटिक क्षेत्र पर नजर रखने के लिए जरूरी है और भविष्य के तेल, गैस और खनिज संसाधनों का खजाना माना जाता है. यही वजह है कि अमेरिका, यूरोप, रूस और चीन सबकी नजर ग्रीनलैंड पर टिकी है.

ये भी पढ़ें:

अमेरिका ने ईरान में दखल दिया तो US बेस बनेंगे निशाना, ईरानी संसद स्पीकर ने ट्रंप को चेताया

US Iran Conflict: अमेरिका कर सकता है ईरान पर हमला, इजराइल हाई अलर्ट पर, प्रदर्शन जारी

‘सड़कों से मत हटो’, आपने सत्ता की नींव हिला दी… निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी का बड़ा ऐलान- हम ईरान वापस लेंगे

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel