Giorgia Meloni Height Meet up with Mozambican President: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अपने सख्त बयान और हार्ड पॉलिटिक्स के लिए फेमस हैं. हालांकि कभी कभार वे हंसी मजाक के मूड में भी दिखती हैं. पिछले सप्ताह रोम में इटालियन सरकार के मुख्यालय में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डेनियल चापो का स्वागत करते समय साफ तौर पर हैरान नजर आईं. दोनों नेताओं की लंबाई में भारी अंतर ने तुरंत सबका ध्यान खींच लिया. कैमरों के सामने मेलोनी जब राष्ट्रपति चापो से मिलने आगे बढ़ीं, तो उन्हें उनकी ओर ऊपर देखकर अभिवादन करते हुए देखा गया, जिसके बाद उनके चेहरे पर हल्की-सी संकोच भरी मुस्कान आ गई. एक क्षण पर ऐसा भी लगा कि उन्होंने कुछ बुदबुदाया, जबकि तस्वीरों के लिए पोज देते समय उनकी अभिव्यक्ति आश्चर्य को दर्शा रही थी. हालांकि इसे मजाक बिल्कुल न माना जाए, क्योंकि वे इसी की वजह से लाखों रुपये का मुआवजा वसूल चुकी हैं. तो आखिर उनकी लंबाई कितनी है?
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी करीब 5 फुट 2 इंच लंबी हैं, जबकि उनके सामने खड़े 48 वर्षीय डेनियल चापो काफी लंबे दिखाई दे रहे थे. चापो की लंबाई लगभग 6 फुट 8 इंच बताई जाती है. लेकिम पीएम मेलोनी की हाइट का मजाक बनाने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. क्योंकि उन्होंने इसी तरह एक पत्रकार के कमेंट पर केस करके लाखों रुपये का मुआवजा वसूला है. पहले आप मेलोनी और चापो की मुलाकात के हास्य पक्ष को देखें फिर यह भी बताते हैं.
मेलोनी ने वीडियो खुद ही किया था पोस्ट
डेनियल चापो मोजाम्बिक (Mozambican President Daniel Chapo) के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिनका जन्म देश की आजादी के बाद हुआ. उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 70 प्रतिशत वोट हासिल कर पद संभाला था. बास्केटबॉल के शौकीन माने जाने वाले चापो इससे पहले भी अन्य विश्व नेताओं के साथ ऐसी ही मुलाकातों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं, जहां उनकी लंबी कद-काठी आधिकारिक तस्वीरों में खास तौर पर उभरकर सामने आई थी. हालांकि पीएम मेलोनी से मुलाकात के दौरान यह अंतर इतना स्पष्ट था कि दोनों नेताओं को एक ही फ्रेम में कैद करने के लिए फोटोग्राफरों को झुकना पड़ा और कुछ तो फर्श पर लेटते हुए भी नजर आए. इस वीडियो को पीएम मेलोनी ने खुद ही पोस्ट किया था.
Italian Prime Minister Giorgia Meloni meet up with Mozambican President Daniel Chapo: पीएम मेलोनी का रिएक्शन इस मोमेंट को सोशल मीडिया पर वायरल कर गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर जमकर मजे लिए. यहां भी एक पत्रकार ने ही कमेंट किया. हालांकि इनकी टिप्पणी संयमित ही रही.

पीएम मेलोनी ने कैसे वसूला लाखों का मुआवजा
अब बात करते हैं कि पीएम मेलोनी ने लाखों का मुआवजा कैसे वसूला. दरअसल पिछले साल इटली की मिलान अदालत ने सोशल मीडिया पर पीएम जॉर्जिया मेलोनी की शारीरिक बनावट पर टिप्पणी (बॉडी शेमिंग) करने के मामले में पत्रकार जूलिया कॉर्तेसे को दोषी ठहराते हुए उन्हें 5,000 यूरो (करीब 5,34,000 रुपये) हर्जाना चुकाने का आदेश दिया था. डीडब्लू की एक रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने मेलोनी की लंबाई को लेकर किए गए एक अन्य पोस्ट पर कॉर्तेसे को 1,200 यूरो (1,28,000 रुपये) का निलंबित जुर्माना भी सुनाया है. अदालत का कहना था कि प्रधानमंत्री की लंबाई पर की गई टिप्पणी मानहानि और बॉडी शेमिंग के दायरे में आती है.
क्या पोस्ट थी, जिस पर हुआ था केस
यह मामला तब अदालत पहुंचा, जब सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. कॉर्तेसे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मेलोनी की एक छेड़छाड़ की गई तस्वीर साझा की थी, जिसमें पीछे इटली के तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी दिखाई दे रहे थे. इसके बाद मेलोनी ने फेसबुक पर इसे बेहद गंभीर बताते हुए कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया. जवाब में कॉर्तेसे ने मेलोनी की लंबाई पर तंज कसते हुए कई पोस्ट किए, जिनमें एक में कहा गया था कि वह उन्हें देख भी नहीं सकतीं. तो हंसी मजाक घर तक ठीक लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट आपको लाखों का चूना भी लगवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
भारत और इजरायल को आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं, सिडनी हमले के बाद तेल अवीव में बोले विदेश मंत्री जयशंकर
French Farmers Protest: फ्रांस में 3000 से ज्यादा गायों की मौत, सड़कों पर उतरे किसान

