13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के सिर पर सजा एक और ताज, इथियोपिया ने दिया अपना सर्वोच्च सम्मान, दुनिया के पहले वैश्विक नेता बने

PM Narendra Modi Conferred Ethiopia's Highest Award: पीएम मोदी के इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली ने इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख हैं. इथियोपिया का यह सर्वोच्च सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 28वां विदेशी राजकीय पुरस्कार है.

PM Narendra Modi Conferred Ethiopia’s Highest Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर एक और सम्मान का ताज सज गया है. इस समय वे तीन देशों के दौरे के तहत इथियोपिया की यात्रा पर हैं. मंगलवार को पीएम मोदी के इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली ने इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख हैं. प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मंगलवार को अदीस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया. इथियोपिया का यह सर्वोच्च सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 28वां विदेशी राजकीय पुरस्कार है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पुरस्कार सम्मान की प्राप्ति के अवसर पर कहा कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत गर्व की बात है.

विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को भारत-इथियोपिया साझेदारी को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान और वैश्विक राजनेता के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए यह सर्वोच्च सम्मान दिया गया है. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने कहा, “अभी-अभी मुझे इस देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया है. दुनिया की एक अत्यंत प्राचीन और समृद्ध सभ्यता द्वारा सम्मानित होना मेरे लिए गर्व का विषय है. मैं सभी भारतीयों की ओर से इस सम्मान को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं. यह पुरस्कार उन असंख्य भारतीयों के लिए है जिन्होंने हमारी साझेदारी को आकार दिया है.” 

पीएम मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को किया समर्पित

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित होकर मैं गौरवान्वित हूं. मैं यह सम्मान भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं.” इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक से यह पुरस्कार स्वीकार करना उनके लिए सम्मान की बात है और उन्होंने इसे अत्यंत विनम्रता एवं कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री अबी और इथियोपिया की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. आपको बता दें कि यह पीएम मोदी का पहला इथियोपिया दौरा है. 

भारतीय शिक्षकों के लिए जताया आभार

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री अबी के नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता, स्थिरता और समावेशी विकास को बढ़ावा देने संबंधी उनके प्रयासों के लिए भी सराहना व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण के लिए ज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतीय शिक्षकों के लिए एक सदी से अधिक समय से इथियोपिया की प्रगति और विकास में योगदान देना सौभाग्य की बात रही है. पीएम मोदी ने यह पुरस्कार उन सभी भारतीयों और इथियोपियाई लोगों को समर्पित किया है जिन्होंने सदियों से द्विपक्षीय संबंधों को पोषित किया है और इस सम्मान से नवाजे जाने पर 1.4 अरब भारतीयों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया है.

प्रेम और स्नेह ने मुझे मात्र 24 दिनों में यहां पहुंचा दिया

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “इस अवसर पर मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री अबीय अहमद अली के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. पिछले महीने जब हम दक्षिण अफ्रीका में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे, तब आपने स्नेहपूर्वक और पूरे अधिकार के साथ मुझे इथियोपिया आने का आग्रह किया था. अपने मित्र, अपने भाई के इस निमंत्रण को मैं कैसे ठुकरा सकता था? इसलिए जैसे ही पहला अवसर मिला, मैंने इथियोपिया आने का निर्णय लिया.” उन्होंने आगे कहा, “यदि यह यात्रा सामान्य कूटनीतिक प्रक्रिया के तहत होती, तो शायद इसमें काफी समय लग जाता. लेकिन आपके प्रेम और स्नेह ने मुझे मात्र 24 दिनों के भीतर यहां पहुंचा दिया.”

ग्लोबल साउथ के एजेंडे पर आगे बढ़ेंगे

इस पुरस्कार का मिलना भारत और इथियोपिया के बीच घनिष्ठ साझेदारी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह ‘ग्लोबल साउथ’ के सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने में भी सहायक है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य उन्हीं साझेदारियों का है जो दूरदृष्टि और विश्वास पर आधारित होती हैं. उन्होंने कहा, “इथियोपिया के साथ मिलकर हम ऐसी साझेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उभरती वैश्विक चुनौतियों के समाधान निकाल सकें और नए अवसरों का निर्माण करें.”

पीएम मोदी को एतिहासिक स्वागत मिला

इससे पहले पीएम मोदी जॉर्डन में अपनी यात्रा पूरी करके इथियोपिया पहुंचे. इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर रिसीव किया. इसके बाद वे खुद ही पीएम मोदी को ड्राइव करके उन्हें होटल तक ले गए. इसी दौरान उन्हें प्रधानमंत्री को विज्ञान संग्रहालय और मैत्री पार्क भी दिखाया. पीएम मोदी अपने इस दो दिवसीय दौरे पर इथियोपियाई संसद को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे. इसके माध्यम से भारत और इथियोपिया के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए दोनों प्रधानमंत्री सभी व्यापक पहलुओं पर चर्चा करेंगे. 

ये भी पढ़ें:-

इस मुस्लिम देश की राजकुमारी बनी देश की पहली महिला फाइटर पायलट, पैगंबर मोहम्मद से है सीधा रिश्ता

Video: पैगंबर मोहम्मद के वंशजों वाले देश पहुंचे पीएम मोदी, जहां के युवराज खुद बने कार ड्राइवर घुमाई खास जगह

जूनियर ट्रंप ने की तीसरी सगाई, जानें कौन हैं 38 साल की मंगेतर बेटिना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel