Jordan Crown Prince PM Modi Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जॉर्डन के दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी खास तस्वीरें इस देश से सामने आईं, जहां जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्राइवर बन गए. एक खास अंदाज में क्राउन प्रिंस मंगलवार को पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से गाड़ी चलाकर जॉर्डन म्यूजियम तक ले गए. क्राउन प्रिंस, पैगंबर मोहम्मद के 42वीं पीढ़ी के प्रत्यक्ष वंशज हैं. वे संग्रहालय भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूरे समय मौजूद रहे. जॉर्डन म्यूजियम की यह यात्रा अम्मान में प्रधानमंत्री मोदी के व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा रही.
प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के दौरान भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम को भी संबोधित किया. इसमें दोनों देशों के प्रमुख कारोबारी नेता गहरे आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा के लिए एकत्र हुए.प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में अपनी जॉर्डन यात्रा के परिणामों की सराहना करते हुए कहा कि ये नई दिल्ली और अम्मान के बीच संबंधों के विस्तार में एक महत्वपूर्ण और सार्थक कदम हैं. उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा से लेकर डिजिटल नवाचार तक के व्यापक परिणाम भारत-जॉर्डन साझेदारी की बढ़ती गहराई को दर्शाते हैं. हालांकि इस यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस का यह अंदाज लोगों को बहुत भाया.
पीएम मोदी का हुसैनिया पैलेस में गर्मजोश से हुआ स्वागत
पीएम मोदी प्रधानमंत्री जाफर हसन के न्यौते पर दो दिवसीय यात्रा पर जॉर्डन पहुंचे थे. अम्मान पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने स्वागत किया और उन्हें औपचारिक सम्मान दिया गया. इसके बाद किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने अल हुसैनिया पैलेस में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.
भाारत जॉर्डन के बीच कई समझौतों पर बनी सहमति
पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान ऊर्जा, डिजिटल तकनीक, जल प्रबंधन, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच कई समझौता ज्ञापन (MoU) और समझौते अंतिम रूप दिए गए हैं. एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई और नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग स्वच्छ विकास, ऊर्जा सुरक्षा और जलवायु जिम्मेदारी के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों देश वैश्विक जलवायु चुनौतियों से निपटते हुए सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
MEA के प्रवक्ता के अनुसार नई और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन किया गया. अन्य समझौतों में जल संसाधन प्रबंधन और विकास पर MoU, पेट्रा और एलोरा के बीच ट्विनिंग एग्रीमेंट, 2025-29 के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का नवीनीकरण और जनसंख्या स्तर पर लागू की गई सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने में सहयोग पर एक आशय पत्र (Letter of Intent) भी शामिल हैं.
इथियोपिया रवाना हुए पीएम मोदी
जॉर्डन में अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया के लिए रवाना हो गए. वे इथियोपियाई प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के देश की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे. इसके बाद वे अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान जाएंगे.
ये भी पढ़े:-

