Earthquake Russia : अमेरिकी भू-भौतिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, शनिवार को रूस के फार ईस्ट के कामचटका क्षेत्र के पास 7.4 तीव्रता का भूकंप आया. पैसिफिक सूनामी चेतावनी केंद्र ने अलर्ट किया कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर तक के तटीय क्षेत्रों में “खतरनाक” लहरें आ सकती हैं. जुलाई के महीने में कामचटका प्रायद्वीप के पास 8.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे प्रशांत महासागर में चार मीटर तक की सुनामी लहरें उठीं.
तटीय क्षेत्रों में आ सकती हैं खतरनाक लहरें
यूएसजीएस के अनुसार, यह भूकंप कामचटका क्षेत्र के प्रशासनिक केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से 111 किलोमीटर (69 मील) पूर्व में और 39.5 किलोमीटर की गहराई पर आया. पैसिफिक सुनामी अलर्ट केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर तक के रूस के तटीय क्षेत्रों में खतरनाक लहरें आ सकती हैं.
यूएसजीएस ने शुरू में भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी, लेकिन बाद में इसे कम कर 7.4 कर दिया. भूकंप के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

