16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाक युद्ध कितने % टैरिफ की धमकी पर रुका? डोनाल्ड ट्रंप ने बताया नंबर, कहा शहबाज शरीफ ने बोला थैंक्यू, पीएम मोदी ने… 

Donald Trump mediation claims between India and Pakistan: यूएस-सऊदी अरब इन्वेस्टमेंट फोरम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने तनावपूर्ण दौर में नई दिल्ली और इस्लामाबाद को गंभीर आर्थिक परिणामों की चेतावनी दी थी. वे अब तक इस दावे को कई बार दोहरा चुके हैं, हालांकि इस बार उन्होंने कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, इसका खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस शांति के बाद शहबाज शरीफ और पीएम मोदी का फोन आया था.

Donald Trump mediation claims between India and Pakistan: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को रुकवाया था. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को व्यक्तिगत रूप से उन्होंने ही परमाणु संघर्ष में जाने से रोका. इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर भारी व्यापारिक प्रतिबंधों की धमकी दी. ट्रंप अब तक न जाने कितनी ही बार यह दावा कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने अब तक इसकी संख्या नहीं बताई थी कि दोनों देशों के ऊपर कितने प्रतिशत टैरिफ की धमकी दी थी. लेकिन अब उन्होंने इसका खुलासा भी कर दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान की गई उनकी यह टिप्पणी फिर से चर्चा में है. 

यूएस-सऊदी अरब इन्वेस्टमेंट फोरम के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पहले के एक तनावपूर्ण दौर में नई दिल्ली और इस्लामाबाद को गंभीर आर्थिक परिणामों की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा, “आप जानते हैं, मैं अलग-अलग युद्धों के बारे में बात कर रहा था और देखिए, भारत और पाकिस्तान परमाणु हथियारों के साथ एक-दूसरे पर हमला करने वाले थे. मैंने कहा ठीक है, आप लड़ सकते हैं, लेकिन मैं दोनों देशों पर 350 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा और अमेरिका के साथ कोई व्यापार नहीं.”

ट्रंप ने क्या-क्या कहा?

ट्रंप के मुताबिक, दोनों में से किसी एक देश ने जवाब दिया, “उसने कहा, “नहीं, नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते.” ट्रंप ने आगे कहा, “मैंने कहा, मैं ऐसा करूंगा. मेरे पास वापस आइए, तब मैं इसे कम कर दूंगा. लेकिन मैं आपको परमाणु हथियार एक-दूसरे पर दागने नहीं दूंगा, लाखों लोगों को मरते हुए नहीं देखने दूंगा और परमाणु धूल को लॉस एंजेलिस तक उड़ते नहीं देखने दूंगा. मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.” ट्रंप ने आगे कहा, “उन्होंने कहा, हमें यह पसंद नहीं है. मैंने कहा, मुझे परवाह नहीं कि आपको पसंद है या नहीं. तो मैं पूरी तरह तैयार था. मैंने कहा, अगर लड़ोगे तो 350 प्रतिशत टैरिफ. अगर नहीं, तो हम एक अच्छा व्यापार समझौता करेंगे.”

ट्रंप ने दावा किया, “कोई और राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता. कोई और जैसे जो बाइडेन तो यह भी नहीं जानते कि हम किन देशों की बात कर रहे हैं. उन्हें कोई आइडिया नहीं होगा. कोई टैरिफ नहीं लगते. दुनिया नरक में चली जाती. लेकिन मैं व्यापार, अर्थव्यवस्था और टैरिफ के जरिए इन सबको सुलझाता हूं. सभी नहीं, लेकिन आठ में से पाँच विवाद ऐसे सुलझे. मैं बताता हूं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ ने मुझे फोन किया.”

ट्रंप ने आगे कहा कि शहबाज शरीफ ने उनसे कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद.” उन्होंने कहा कि शरीफ ने सुज़ी (Susie) के सामने कहा था कि “राष्ट्रपति ट्रंप ने लाखों-लाखों लोगों की जान बचाई.” ट्रंप ने इस दौरान पीएम मोदी का भी जिक्र किया. ट्रंप ने कहा, “मुझे प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया कि हम बंद कर रहे हैं. मैंने पूछा क्या बंद कर रहे हैं? उन्होंने कहा- हम युद्ध नहीं करेंगे. मैंने कहा- बहुत अच्छा, चलिए एक समझौता करते हैं.” ट्रंप ने फिर आगे कहा, “मैंने कई अन्य युद्धों में भी लाखों लोगों की जान बचाई.”

भारत हमेशा नकारता रहा ट्रंप की मध्यस्तता

मई 2025 में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने बड़ा सीमा-पार आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. 6-7 मई की रात से शुरू हुआ यह अभियान 10 मई तक चला. भारत और पाकिस्तान के बीच यह चार दिन का संघर्ष दोनों देशों की सीधी बातचीत के बाद समाप्त हुआ था. इंडियन आर्मी ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से हॉटलाइन पर गुहार लगाने के बाद भारत सीजफायर पर सहमत हुआ था. वहीं इससे पहले कि भारत इसकी घोषणा करता, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया था कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है, जो कि वाशिंगटन की मध्यस्थता से हुई लंबी रात की बातचीत के बाद हासिल हुआ.

ये भी पढ़ें:-

ट्रंप ने दी मंजूरी, जद में आया पाकिस्तान, भारत को मिलेंगे 822 करोड़ रुपये के अमेरिकी हथियार

अफगानिस्तान में आसमान से कौन से बीज गिराता था अमेरिका? CIA का वो सीक्रेट मिशन, जिसकी भनक तक नहीं लगी

खुद बोतल से निकाले जिन्न को वापस भेजने की कोशिश में लगे ट्रंप, भारतीयों के फायदे और MAGA को चुभने वाला दिया बयान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel