Dogs Tax: शहरों की एक कॉमन प्रॉब्लम है वो ट्रैफिक और प्रदूषण. इसका हल कई जगह निकाला गया Congestion Charge के रूप में. यानी अगर आपको गाड़ी लेकर शहर के सेंटर में घुसना है, तो पहले टैक्स दीजिए. लेकिन अब ये सिस्टम सिर्फ गाड़ियों तक ही नहीं, बल्कि कुत्तों तक भी पहुंच गया है. लंदन इस सिस्टम का सबसे पुराना खिलाड़ी है. ट्रांस्पोर्टेशन ऑफ लंदन के अनुसार, सेंट्रल लंदन जोन में एंट्री के लिए ड्राइवर को £15 प्रति दिन देना पड़ता है, और 2026 से ये बढ़कर £18 हो सकता है. इसके अलावा यहां ULEZ (Ultra Low Emission Zone) भी है, जहां गाड़ी कितनी प्रदूषण फैलाती है, उसी हिसाब से पैसा वसूला जाता है.
जनवरी 2025 से न्यूयॉर्क में भी मैनहट्टन (60th Street से नीचे) में Congestion Fee लागू हो गया. रॉयटर्स के अनुसार, यहां निजी गाड़ियों को एंट्री के लिए $9 चुकाना पड़ता है. इसका फायदा भी मिला और ट्रैफिक में 7.5% कमी आई और लोगों का सफर भी आसान हुआ. स्टॉकहोम और गॉथेनबर्ग (स्वीडन) में इसको Congestion Tax कहा जाता है. मकसद वही है कि सड़क पर भीड़ घटाना और हवा को थोड़ा साफ करना.
Dogs Tax Italy In Bolzano City: अब कुत्तों पर टैक्स
इटली का बोलजानो शहर एक अलग ही रास्ते पर है. यहां प्रस्ताव है कि Tyrolean Alps में कुत्तों को घुमाने वालों से €1.50 (करीब $1.75) प्रति दिन वसूला जाए. अगर बिल पास हो गया तो ये नियम 2026 से लागू होगा. इसके अलावा हर कुत्ते पर सालाना €100 टैक्स देना होगा. इस पैसे से सड़क की सफाई और डॉग पार्क बनाए जाएंगे.
2008 में खत्म किए गए Dog Tax की वापसी होगी?
पहले यहां कुत्तों का डीएनए टेस्ट कराना पड़ता था, ताकि पता लगाया जा सके कि किस कुत्ते ने गंदगी की या हादसे में शामिल हुआ. लेकिन इसे लागू करना मुश्किल साबित हुआ. मेयर Claudio Corrarati ने हालांकि साफ कहा कि अगर हम कुत्तों पर टैक्स लगाएंगे, तो खुद कुत्तों से भी बदतर कहलाएंगे. उनका कहना है कि बोलजानो में ऐसा टैक्स लागू नहीं होगा. उल्टा, उन्होंने पड़ोस निगरानी का सुझाव दिया, ताकि गंदगी फैलाने वालों पर सीधी कार्रवाई हो सके.
कला में कुत्ते की खोज
उधर एम्स्टर्डम में कला जगत में भी एक “कुत्ते” की कहानी सामने आई. रेमब्रांड्ट की मशहूर पेंटिंग ‘The Night Watch’ में जो कुत्ता भौंकता दिखता है, वो दरअसल एक और डच कलाकार Adriaen van de Venne के 1619 के स्केच की हूबहू नकल है.
क्यूरेटर Anne Leenders ने कहा कि दोनों कुत्तों की समानता इतनी ज्यादा है कि पहली नजर में लगा कॉपी ही होगी. सिर का एंगल, खुले मुंह, लंबे बाल और लटकते कान सब कुछ मैच करता है. तो एक तरफ दुनिया के बड़े शहर गाड़ियों पर टैक्स लगाकर ट्रैफिक और प्रदूषण पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इटली का एक शहर कुत्तों पर टैक्स लगाने की सोच रहा है.
ये भी पढ़ें: दुनिया को निगल रहा यह जहर! हर साल 70 लाख मौतें, जानें ये कौन सी रैंकिंग जिसमें भारत है नंबर 2 पर

