21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया को निगल रहा यह जहर! हर साल 70 लाख मौतें, जानें ये कौन सी रैंकिंग जिसमें भारत है नंबर 2 पर

World Largest Tobacco Producing Countries: दुनिया में तंबाकू का विशाल उद्योग और इसके स्वास्थ्य जोखिम. चीन, भारत और ब्राजील जैसे देश प्रमुख उत्पादक. WHO की चेतावनी, बच्चों की सुरक्षा, किसान और खाद्य सुरक्षा पर असर. जानें उत्पादन, खपत और वैश्विक स्थिति पूरी जानकारी के साथ.

World Largest Tobacco Producing Countries: कच्चे तंबाकू का उत्पादन एक विशाल इंडस्ट्री है, जो विश्व स्तर पर लाखों लोगों की जिंदगी और स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता है. स्टेटिस्टा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में दुनिया भर में लगभग 5.8 मिलियन टन तंबाकू का उत्पादन हुआ, जिसमें से लगभग एक तिहाई का उत्पादन सबसे ज्यादा चीन में हुआ. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तंबाकू उत्पादक देश है, जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग 7.7 लाख टन है, वहीं ब्राजील ने उसी वर्ष लगभग 6.8 लाख टन तंबाकू का उत्पादन किया. इसके अलावा, इंडोनेशिया, अमेरिका और जिम्बाब्वे भी बड़े उत्पादक देशों में शामिल हैं.

हालांकि तंबाकू एक बड़ा उद्योग है, लेकिन इसके स्वास्थ्य जोखिम भी बेहद गंभीर हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, प्रत्यक्ष तंबाकू उपयोग से हर साल 70 लाख से ज्यादा मौतें होती हैं, जबकि सेकेंड हैंड स्मोक से 13 लाख लोगों की जान जाती है. इसके अलावा, WHO का कहना है कि तंबाकू किसानों के लिए भी हानिकारक है. रासायनिक कीटनाशकों और तंबाकू के धुएं के संपर्क में आने से फेफड़ों की पुरानी बीमारियां और निकोटीन पॉइजनिंग जैसी समस्याएं पैदा होती हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाता है. इसलिए WHO सरकारों से आग्रह करता रहा है कि तंबाकू की खेती पर सब्सिडी बंद करें और किसानों को खाद्य सुरक्षा बढ़ाने वाली टिकाऊ फसलों की ओर बढ़ने में मदद करें. 2023 में WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदेनोम घेब्रेयसस ने कहा था कि तंबाकू के बजाय भोजन उगाने का विकल्प चुनकर, हम स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं, पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा करते हैं और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा को मजबूत करते हैं.

World Largest Tobacco Producing Countries: दुनिया के सबसे बड़े तंबाकू उत्पादक देश

संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन (UN FAOSTAT) के आंकड़ों के अनुसार, 2023 तक दुनिया के 10 सबसे बड़े तंबाकू उत्पादक देश इस प्रकार हैं:

देशउत्पादन (टन में)
चीन (मुख्य भूमि)2,296,700
भारत769,671
ब्राजील683,469
इंडोनेशिया238,806
जिम्बाब्वे236,815
संयुक्त राज्य अमेरिका196,160
पाकिस्तान151,858
युनाइटेड रिपब्लिक ऑफ़ तंजानिया122,859
अर्जेंटीना107,880
डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया87,427

भारत न केवल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तंबाकू उत्पादक है, बल्कि यह प्रमुख उपभोक्ता देशों में भी शामिल है. WHO के अनुसार, भारत में तंबाकू सेवन हर साल लगभग 13.5 लाख मौतों का कारण बनता है. देश में तंबाकू का सबसे आम रूप है बिना धुएं वाला तंबाकू, जैसे खैनी, गुटखा और पान मसाला. स्टेटिस्टा कंज्यूमर इनसाइट्स सर्वे (जनवरी–दिसंबर 2023) के अनुसार, शहरी भारत में लगभग 36% लोग कभी-कभी सिगरेट पीते हैं, जो शहरों में धूम्रपान की आदत को दर्शाता है.

पढ़ें: Agni-5 और MIRV टेस्ट से चीन-पाकिस्तान को करारा संदेश, परमाणु शक्ति में भारत ने बढ़ाई ताकत

भारत में तंबाकू उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्य हैं

भारत में तंबाकू उत्पादन में कुछ प्रमुख राज्य अग्रणी हैं. इंडियन ट्रेड पोर्टल के अनुसार, गुजरात तंबाकू के कुल उत्पादन में सबसे बड़ा हिस्सा रखता है, जो लगभग 45% है. इसके बाद आंध्र प्रदेश का योगदान 20% है, जबकि उत्तर प्रदेश 15% के साथ तीसरे स्थान पर है. कर्नाटक का उत्पादन कुल में लगभग 8% है. बाकी राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और बिहार का योगदान अपेक्षाकृत कम है, जो कुल मिलाकर केवल 2–3% के आसपास है.

दुनिया में तंबाकू उत्पादन बढ़ रहा है, लेकिन इसके स्वास्थ्य और सामाजिक खतरे भी उतने ही बड़े हैं. भारत जैसे देश में, जहां तंबाकू व्यापक रूप से उगाया और खाया जाता है, सतत स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के लिए जागरूकता और विकल्प बेहद जरूरी हैं. WHO की सलाह के मुताबिक, किसानों को तंबाकू के बजाय सुरक्षित और पोषणयुक्त फसलों की ओर बढ़ाना ही असली समाधान है.

ये भी पढ़ें: चीन का AI सबमरीन हंटर, समुद्र में छुपने वाली दुनिया की ताकतें अब सुरक्षित नहीं, 95% सबमरीन तक पकड़ने का दावा!

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel