Desi Liquor Rate In Pakistan : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में शराब की बिक्री और इस्तेमाल पर सख्त कानून लागू हैं. आम लोगों के लिए शराब खरीदना और पीना गैरकानूनी है. केवल गैर-मुस्लिम समुदायों और कुछ चुनिंदा क्लबों या होटलों को ही इसकी सीमित अनुमति सरकार के द्वारा प्रदान की गई है. इसके बावजूद पाकिस्तान में देसी शराब और वहां बनी विदेशी शराब की खपत कम नहीं है. शौकीन लोग जेब ढीली करके वहां झूमते हैं. पाकिस्तानी चोरी-छिपे शराब खरीदते और पीते हैं, जिसके चलते इसका दाम भी ज्यादा होता है. खासकर देसी शराब का पव्वा महंगे दामों पर वहां बिकता है.
एक छोटा क्वार्टर कितने में मिलता है पाकिस्तान में?
पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन एक्ट के तहत मीडिया में रिपोर्ट आई है. इसके अनुसार, पाकिस्तान में बनी विदेशी शराब पर 600 पाकिस्तानी रुपये प्रति गैलन स्टिल-हेड ड्यूटी लगाई जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में आधा लीटर की शराब की बोतल पर 42.50 PKR का वेंड शुल्क भी लगता है. इसका मतलब है कि एक छोटा क्वार्टर (180–200ml) टैक्स और शुल्क मिलाकर लगभग 500–600 PKR यानी करीब 1,500–2,000 भारतीय रुपये में पाकिस्तान में बिकता है.
यह भी पढ़ें : भारत का पड़ोसी क्यों सुलग रहा? नेपाल से श्रीलंका तक बवाल… इमरान जेल में, हसीना छोड़ गईं देश
शराब के शौकीनों को क्यों लगा झटका?
रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ साल पहले पाकिस्तान में देसी बियर का एक कैन 300–500 PKR में, वोडका 2,000–2,500 PKR में और लोकल व्हिस्की लगभग 4,000 PKR में शराब के शौकीनों को मिलता था. देश की बिगड़ती आर्थिक हालत, महंगाई और बढ़ते टैक्स के कारण अब विदेशी वोडका की कीमत 10,000 PKR से ऊपर जबकि ब्रांडेड व्हिस्की 15–20 हजार PKR तक पहुंच गई है. इस बढ़ी कीमत से शराब के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है. उन्हें शौक पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.

