14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बार-बार बाथरूम जाना पड़ा महंगा! नौकरी से धोया हाथ, अब कंपनी देगी हर्जाना

Chinese Engineer Fired From Job: चीन के जियांगसू प्रांत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को घंटो लंबे टॉयलेट ब्रेक के लिए नौकरी से बाहर निकाल दिया गया. 

Chinese Engineer Fired From Job: चीन के जियांगसू प्रांत से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है जहां एक इंजीनियर को लंबी टॉयलेट ब्रेक लेने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया. दरअसल चीन के जियांगसू प्रांत के रहने वाले एक व्यक्ति को एक महीने में 14 टॉयलेट ब्रेक लेने की वजह से नौकरी से पिछले साल नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके बाद ली नें कोर्ट में कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की है और मुआवजा भरने की मांग की. 

टॉयलेट ब्रेक पड़ा महंगा (Chinese man fired over long toilet breaks)

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत के रहने वाले और ली नाम से पहचाने जाने वाले इस व्यक्ति को पिछले साल अप्रैल और मई के बीच एक महीने में बार बार बाथरूम जाने के लिए मजबूर होने के बाद बॉस ने नौकरी से निकाल दिया था. ली द्वारा लिए गए इन 14 टॉइलेट ब्रेक में सबसे लंबा ब्रेक लगभग चार घंटे का था. 

कंपनी के खिलाफ किया केस

इस घटना के बाद ली ने अपने बॉस के खिलाफ कोर्ट में केस किया है. ली का कहना है कि उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया है. यह मामला तब सामने आया जब शंघाई फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ने इसकी जानकारी दी. इसके साथ खुद का पक्ष रखते हुए ली ने कोर्ट को कुछ सबूत भी पेश किया, उन्होंने कहा कि पिछले साल मई-जून में उनकी पार्टनर ने ऑनलाइन बवासीर की दवाइयां मंगाई थी. साथ ही उन्होंने इस साल जनवरी में अस्पताल में भर्ती होने और अपनी सर्जरी से जुड़े कागजात भी कोर्ट में पेश किया. 

इसके बाद कंपनी ने अदालत को सीसीटीवी फुटेज दिखाया जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि ली कितनी देर के लिए और दिन में कितनी बार टॉयलेट जाते हैं. इस फुटेज को देखने के बाद कोर्ट ने माना कि टॉयलेट ब्रेक के हिसाब से ली द्वारा बिताया गया समय बहुत ज्यादा है. कंपनी का कहना था कि ली ने अपनी बीमारी के बारे में पहले से उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया था और न ही नियमों के मुताबिक मेडिकल लीव के लिए अप्लाई किया जबकि नौकरी के कॉन्ट्रैक्ट में यह साफ लिखा था कि ऐसी स्थिति में कंपनी को जानकारी देना बेहद जरूरी है. 

कंपनी ने बताया कि पहले चैटिंग ऐप के जरिए ली से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया. हालांकि जब ली अचानक से गायब हो गए तो कंपनी ने सीसीटीवी चेक किया, क्योंकि उनकी नौकरी में काम से जुड़े मैसेज या मेल का जवाब देना जरूरी था. इसके बाद ली की लापरवाही के चलते कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया. 

कंपने को भरने पड़े लाखों रुपए (Chinese Engineer Fired)

कंपनी से निकाले जाने के बाद ली ने कंपनी पर गलत तरीके से कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का आरोप लगाते हुए कंपनी पर 3.20 लाख युआन (भारतीय रुपए में 40 लाख 96 हजार रुपए) मुआवजे का केस कर दिया. दो बार की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों तरफ के तर्क को सुना और आखिरकार ली के पुराने काम को देखते हुए कंपनी 30 हजार युआन मुआवजा देने को राजी हो गई और फिर यह पूरा मामला खत्म हो गया. 

यह भी पढ़ें: चमड़ी गोरी-आंखें नीली… अपनी ही बच्ची को देखकर चौंका चाइनीज कपल, DNA टेस्ट से खुला राज

यह भी पढ़ें: एप्स से पति किराए पर! इस देश की महिलाएं कर रही हैं ऐसा, सच जानकर आप रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: इस देश में दिखी दुर्लभ बड़ी बिल्ली, 15 साल में सिर्फ 5वीं बार दिखा जिंदा सबूत; जानें, कहां से आया यह जानवर

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel