America Imports Eggs From Russia: अमेरिका ने जुलाई 2025 में रूस से ताजा मुर्गी के अंडों की खेप आयात की, जो पिछले 32 वर्षों में पहली बार हुआ है. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने अमेरिकी सांख्यिकीय सेवा के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. आखिरी बार अमेरिका ने 1992 में रूस से अंडे खरीदे थे. इस आयात पर अमेरिका ने 4.55 लाख डॉलर (करीब 3.8 करोड़ रुपये) खर्च किए.
बर्ड फ्लू और अंडों की महंगाई
इस कदम के पीछे अमेरिका में फैले बर्ड फ्लू प्रकोप का कारण है. साल 2025 की शुरुआत में फैलने वाले इस वायरस ने लाखों मुर्गियों को प्रभावित किया, जिससे पोल्ट्री उद्योग को भारी नुकसान हुआ और अंडों की आपूर्ति संकट में आ गई. जनवरी में कई स्टोर्स ने अंडों की बिक्री पर सीमा लगा दी थी, जबकि फरवरी तक एक दर्जन अंडों की कीमत 7 डॉलर तक पहुंच गई. जुलाई 2025 तक अंडों की कीमत पिछले साल की तुलना में 16.4% अधिक बनी रही. वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने इस संकट के लिए पूर्व बाइडेन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
गुंथर फेलिंगर कौन है? जो भारत तो तोड़ने की कर रहा बात
किम जोंग उन को जान से मारने की साजिश? किस गलती से फेल हुआ अमेरिका का मिशन!
सख्त पाबंदियों के बावजूद व्यापार जारी
फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका ने मॉस्को पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए. इनमें रूसी बैंकों को स्विफ्ट सिस्टम से बाहर करना, केंद्रीय बैंक की संपत्ति फ्रीज करना और ऊर्जा क्षेत्र में व्यापार पर रोक शामिल थी. बावजूद इसके, 2024 में अमेरिका ने रूस से करीब 3 अरब डॉलर के सामान आयात किए, जिनमें उर्वरक, यूरेनियम, प्लूटोनियम और पैलेडियम शामिल हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगस्त 2025 में अलास्का में ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन के बाद दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की संभावना बढ़ गई है. यह संकेत देता है कि अमेरिका रूस से व्यापार को पूरी तरह से रोक पाने में असफल रहा और मजबूरी में नए सहयोग की दिशा में बढ़ रहा है.
घोड़ों का खून पिलाकर पाले जा रहे करोड़ों मच्छर, लेकिन क्यों? सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश!
पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद कौन हैं? जो ब्रिटेन की नई गृहमंत्री बनी

